- August 11, 2016
40 प्रकरण की सुनवाई :- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
सुनीता दुबे ——————-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े और सदस्य श्रीमती गंगा उइके की संयुक्त बेंच ने दो दिन में भोपाल में 40 प्रकरण की सुनवाई की। संयुक्त बेंच ने कल बुधवार को 20 प्रकरण में सुनवाई रखी थी। इनमें से 12 प्रकरण में आवेदक उपस्थित हुए थे।
आज की सुनवाई में 20 प्रकरण में 19 आवेदक उपस्थित थे। आवेदिका श्रीमती ज्योति सोनी ने आयोग का आभार प्रकट करते हुए एक लाख 60 हजार रुपये की शेष राशि भी दिलवाने का आग्रह किया। श्रीमती सोनी से बिल्डर राहुल सिंह चौहान ने धोखाधड़ी करते हुए 5 लाख 60 हजार रुपये लिये थे। आयोग के नोटिस पर बिल्डर ने 4 लाख रुपये लौटा दिये।
संयुक्त बेंच ने आज पति द्वारा पत्नी से बच्चों को न मिलने देने के प्रकरण में विदिशा पुलिस को पत्र लिखा। आयोग ने श्रीमती साधना तोमर के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस से जाँच रिपोर्ट मँगायी। एक अन्य प्रकरण में माँ द्वारा बेटी के अपहरण की शिकायत में बेटी ने स्वयं उपस्थित होकर अपने अपहरण से इंकार किया।
आयोग ने इनको पुन: तलब किया है। आयोग ने पति-पत्नी के दो प्रकरण में जहाँ सुलह करवायी, वहीं माँ-बेटे के 2 प्रकरण में आगे सुनवायी होगी। आयोग ने एक झुग्गी प्रकरण में पट्टा विवाद पर एसडीएम को पत्र लिखा।
अगस्त माह की बेंच
आयोग की संयुक्त बेंच 23-24 अगस्त, 2016 को इंदौर में, 26-27 अगस्त को सागर और 30-31 अगस्त को उज्जैन में सुनवाई करेगी।