• July 10, 2018

4.50 करोड़ की राशि से सैक्टर 2 व 6 की मुख्य सड़कोंं का सुधारीकरण— विधायक नरेश कौशिक

4.50 करोड़ की राशि से सैक्टर 2 व 6 की मुख्य सड़कोंं का सुधारीकरण—  विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़———–शहर के सैक्टर 2 व 6 की पुरानी मुख्य सड़कों की विशेष मरम्मत कार्य करवाते हुए उनका नवीनीकरण किया जाएगा जिसके लिए विधायक नरेश कौशिक ने शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के माध्यम से करीब 4.50 करोड़ रूपए की राशि मंजूर करवाते हुए टैंडर प्रक्रिया की शुरूआत की है।

विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि उनके समक्ष सैक्टर 2 व 6 के निवासियों की ओर से मुख्य सड़कों की खस्ताहालत होने के कारण आ रही परेशानियों से अवगत कराया गया था।

उन्होंने इस संबंध में निदेशालय के मुख्यालय से निरंतर संपर्क रखा और दोनों सैक्टर के मुख्य रास्तों का सुधारीकरण करवाकर सड़कों को नवीनीकरण प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए निदेशालय द्वारा सैक्टर 2 की मुख्य सड़कों के लिए विशेष मरम्मत कार्य हेतु 2.86 करोड़ रूपए तथा सैक्टर 6 की मुख्य सड़कों के लिए विशेष मरम्मत कार्य हेतु 1.62 करोड़ रूपए की राशि मंजूर करवाई।

विधायक कौशिक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर परिषद के तहत ही करीब 1.37 करोड़ रूपए की लागत से नए सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा ताकि सैक्टर के लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिल सके।

उन्होंने बताया कि हलके के विकास के लिए अनेक विकास योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं और अनेक बड़ी विकासात्मक परियोजनाओं पर कार्य तेजी से चल रहा है जिसका लाभ जल्द ही हलके की जनता को मिलेगा।

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply