• December 2, 2021

4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्ट धारकों की तलाश शुरू

4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्ट धारकों की तलाश शुरू

पटना ————- विदेश से भारत लौटे 4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्टधारकों की तलाश शुरू हो गयी है। 17 नवंबर से 29 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथियों में ये सभी विदेशी यात्री भारत लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में विशेष कोरोना जांच टीम भेज कर इन यात्रियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है और मौके पर ही उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के सिविल सर्जनों को विदेश से आए यात्रियों के नाम, पता व फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है और उनसे निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से विदेश से आए यात्रियों के लिए निर्धारित फॉर्मेट तैयार कर जिलों को भेज दिया गया।

इस फार्मेट में पहचान किए गए व्यक्ति का नाम, पता, यात्रा से लौटने की तिथि, जिनकी पहचान नहीं हुई उनका नाम, फोन नंबर इत्यादि के अतिरिक्त पहचान किए गए यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए जाने की तिथि, सैंपल जांच की रिपोर्ट, क्वारंटीन में रहने की तिथि इत्यादि की जानकारी मांगी गयी है।

पटना में सर्वाधिक 350 पासपोर्टधारकों की हो रही तलाश

पटना में सर्वाधिक 350 पासपोर्टधारकों की तलाश की जा रही है। इनमें से जिला सिविल सर्जन द्वारा 118 यात्रियों के घरों पर जांच टीम भेजी गयी। इनमें 33 घरों में ही विदेश से आए यात्री मिलें। इन सभी 33 यात्रियों का सैंपल एकत्र किया गया और उन्हें आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।

इन 33 यात्रियों में से 18 यात्रियो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि सात दिन के बाद आठवें दिन पुन: इन यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। जबकि शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसी प्रकार गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में भी विदेशी यात्रियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply