• December 2, 2021

4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्ट धारकों की तलाश शुरू

4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्ट धारकों की तलाश शुरू

पटना ————- विदेश से भारत लौटे 4 हजार बिहार के एड्रेस वाले पासपोर्टधारकों की तलाश शुरू हो गयी है। 17 नवंबर से 29 नवंबर के बीच अलग-अलग तिथियों में ये सभी विदेशी यात्री भारत लौटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सभी जिलों में विशेष कोरोना जांच टीम भेज कर इन यात्रियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है और मौके पर ही उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी जिलों के सिविल सर्जनों को विदेश से आए यात्रियों के नाम, पता व फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है और उनसे निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से विदेश से आए यात्रियों के लिए निर्धारित फॉर्मेट तैयार कर जिलों को भेज दिया गया।

इस फार्मेट में पहचान किए गए व्यक्ति का नाम, पता, यात्रा से लौटने की तिथि, जिनकी पहचान नहीं हुई उनका नाम, फोन नंबर इत्यादि के अतिरिक्त पहचान किए गए यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए जाने की तिथि, सैंपल जांच की रिपोर्ट, क्वारंटीन में रहने की तिथि इत्यादि की जानकारी मांगी गयी है।

पटना में सर्वाधिक 350 पासपोर्टधारकों की हो रही तलाश

पटना में सर्वाधिक 350 पासपोर्टधारकों की तलाश की जा रही है। इनमें से जिला सिविल सर्जन द्वारा 118 यात्रियों के घरों पर जांच टीम भेजी गयी। इनमें 33 घरों में ही विदेश से आए यात्री मिलें। इन सभी 33 यात्रियों का सैंपल एकत्र किया गया और उन्हें आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।

इन 33 यात्रियों में से 18 यात्रियो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि सात दिन के बाद आठवें दिन पुन: इन यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी। जबकि शेष यात्रियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसी प्रकार गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में भी विदेशी यात्रियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply