4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिबेट

4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिबेट

जयपुर——-जयपुर डिस्कॉम द्वारा वर्ष 2017-18 में विण्ड, बायोमास व सौलर जनरेटर्स को समय पर भुगतान कर पहली बार 4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिेबेट प्राप्त की है। वर्ष 2016-17 में केवल 28 लाख रुपए की रिबेट ही प्राप्त हुई थी।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च, 2017 को सौलर व विण्ड जनरेटर्स की 175 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि बकाया थी, जिसमें सौलर की 4 करोड़ 93 लाख व विण्ड की 170 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि बकाया थी।

इस पूरी राशि का जयपुर डिस्कॉम द्वारा शीघ्र भुगतान करके पहली बार सर्वाधिक रिबेट प्राप्त की है। इस भुगतान के बाद 31 मार्च, 2018 को विण्ड, बायोमास व सौलर जनरेटर्स बकाया नही है और वर्तमान में भी भुगतान समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बायोमास से 1.03 करोड़, सौलर से 38 लाख व विण्ड जनरेटर्स से सर्वाधिक 3 करोड़ 32 लाख रुपए की रिबेट प्राप्त की है, जबकि वर्ष 2016-17 में केवल बायोमास से 28 की रिबेट की प्राप्त हुई थी।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply