4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिबेट

4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिबेट

जयपुर——-जयपुर डिस्कॉम द्वारा वर्ष 2017-18 में विण्ड, बायोमास व सौलर जनरेटर्स को समय पर भुगतान कर पहली बार 4 करोड़ 73 लाख रुपए की रिेबेट प्राप्त की है। वर्ष 2016-17 में केवल 28 लाख रुपए की रिबेट ही प्राप्त हुई थी।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च, 2017 को सौलर व विण्ड जनरेटर्स की 175 करोड़ 84 लाख रुपए की राशि बकाया थी, जिसमें सौलर की 4 करोड़ 93 लाख व विण्ड की 170 करोड़ 91 लाख रुपए की राशि बकाया थी।

इस पूरी राशि का जयपुर डिस्कॉम द्वारा शीघ्र भुगतान करके पहली बार सर्वाधिक रिबेट प्राप्त की है। इस भुगतान के बाद 31 मार्च, 2018 को विण्ड, बायोमास व सौलर जनरेटर्स बकाया नही है और वर्तमान में भी भुगतान समय पर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बायोमास से 1.03 करोड़, सौलर से 38 लाख व विण्ड जनरेटर्स से सर्वाधिक 3 करोड़ 32 लाख रुपए की रिबेट प्राप्त की है, जबकि वर्ष 2016-17 में केवल बायोमास से 28 की रिबेट की प्राप्त हुई थी।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply