• January 16, 2016

4 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को कारण बताओं नोटिस – स्वास्थ्य विभाग

4 अल्ट्रासाउंड केंद्रों को कारण बताओं नोटिस – स्वास्थ्य विभाग
झज्जर, 16 जनवरी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में चल रहे सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सघन निरीक्षण करते हुए चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उप सिविल सर्जन एवं पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान चार केंद्रों पर खामियां पाई गई हैं। जिस पर सभी केंद्रों को कारण बताओं नोटिस स्वास्थ्य विभाग ओर जारी कर दिए गए हैं।16jan01
उप-सिविल सर्जन डा. राकेश ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, इसी दिशा में जिले भर के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन के गहन निरीक्षण के लिए विभिन्न चिकित्सकों की 13 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने जिले के सभी पंजीकृत 29 अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के दौरान प्राथमिकत तौर पर रिकार्ड व सोनाग्राफी मशीन संबंधी अनियमितताएं मिलने पर बहादुरगढ़ के चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों को डिस्ट्रिक एपरोपिरिएट अथार्टी की ओर से शो-काज नोटिस जारी किए हैं।
पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. राकेश ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या सरीखी बुराई पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सरकारी मशीनरी के साथ आम जन भी आगे आए। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान झज्जर जिले के लिंगानुपात में काफी सुधार आया है इसे और अधिक सुधारने की कवायद में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच जारी रखी जाएगी। उन्होंने आम जन से भी आह्वान किया कि किसी केंद्र पर लिंग जांच संबंधी सूचना मिलती है तो उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग अथवा प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply