4 लाख 16 हजार किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र

4 लाख 16 हजार किसानों  को ऋण माफी प्रमाण पत्र

जयपुर———— सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 4 जून से 3 जुलाई तक 1 हजार 953 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 4 लाख 16 हजार 665 किसानों को 1250.29 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 28 जुलाई तक 4 हजार 700 करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है।

श्री किलक ने बताया कि 3 जुलाई तक 3 लाख 6 हजार 629 सीमान्त एवं लघु किसानों को 954.52 करोड़ रुपये तथा 1 लाख 10 हजार 36 अन्य किसानों को 295.77 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 1 हजार 953 शिविरों में 2109 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

श्री किलक ने बताया कि शिविरों में 3 लाख 6 हजार 629 सीमान्त एवं लघु किसानों का 903 करोड़ 79 लाख रुपये मूल ऋण, 40 करोड़ 67 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 10 करोड़ 6 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 954 करोड़ 52 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply