4 लाख 16 हजार किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र

4 लाख 16 हजार किसानों  को ऋण माफी प्रमाण पत्र

जयपुर———— सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 4 जून से 3 जुलाई तक 1 हजार 953 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन शिविरों के माध्यम से सहकारी बैंकों से जुड़े 4 लाख 16 हजार 665 किसानों को 1250.29 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 28 जुलाई तक 4 हजार 700 करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है।

श्री किलक ने बताया कि 3 जुलाई तक 3 लाख 6 हजार 629 सीमान्त एवं लघु किसानों को 954.52 करोड़ रुपये तथा 1 लाख 10 हजार 36 अन्य किसानों को 295.77 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 1 हजार 953 शिविरों में 2109 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

श्री किलक ने बताया कि शिविरों में 3 लाख 6 हजार 629 सीमान्त एवं लघु किसानों का 903 करोड़ 79 लाख रुपये मूल ऋण, 40 करोड़ 67 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 10 करोड़ 6 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 954 करोड़ 52 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply