4 माह से पानी को तरस रहे हैं वार्ड वासी : मुख्यमंत्री हैल्पलाइन से मांगी मदद

4 माह से पानी को तरस रहे हैं वार्ड वासी : मुख्यमंत्री हैल्पलाइन से मांगी मदद

जौरा (प्रमोद कुमार शर्मा ) –  नगर के सदर बाजार में निवासरत कुछ घर ऐसे हैं जिनमें नलों के कनेक्शन के पश्चात भी गत 4 माह से पीने तक को पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए वार्ड वासियों ने नगर परिषद की नवीन व पूर्व अध्यक्ष व पार्षद से कई बार गुहार लगाई, जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अंतत: वार्ड वासियों ने एसडीएम जौरा एवं मुख्यमंत्री हैल्पलाइन से मदद मांगी है।

उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण मंदिर रोड सदर बाजार में निवासरत वार्ड वासियों के कुछ घरों में गत 4 माह से नलों द्वारा पानी प्राप्त नहीं हो रहा है। वार्ड वासी पानी की पूर्ति के लिए वार्ड में लगे हैडपम्प व अन्य घरों से पानी मांगकर गुजारा कर रहे हैं। इस समस्या से निदान हेतु वार्ड वासियों ने पूर्व में नगर परिषद के कई बार द्वार खटखटाए, उसके पश्चात नवीन परिषद की अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद को भी अपनी समस्या बताई, उस पर भी उनकी सुनवाई जब नहीं हुई तो अंतत: वार्ड वासियों ने मंगलवार को अपनी समस्या की शिकायत एसडीएम जौरा से की।

मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर मदद मांगी है। वार्ड वासियों को उम्मीद है कि जैसा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर जो भी शिकायत दर्ज होगी, उसका निराकरण 24 घंटे में किया जाएगा, किंतु बुधवार की देर शाम तक उनकी समस्या के निराकरण के लिए किसी भी नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा उनसे संपर्क नहीं किया गया।
इनका कहना है..
सुबह 4 बजे से उठकर हैडपम्प से पानी भरकर ला रहे हैं। नवीन अध्यक्ष व वार्ड पार्षद को डेढ माह पूर्व समस्या बताई थी, निदान अभी तक नहीं मिला।
किशोरी लाल शर्मा, पुजारी नरसिंह मंदिर
इनका कहना है…
श्रीकृष्ण मंदिर रोड पर जिन घरों के नलों में पानी सप्लाई नहीं आ रही है, उसे आज ही दिखवाकर जल्द ही दुरूस्त कराया जाएगा।
श्रीमती ऊषा सिंघल, अध्यक्ष नगर परिषद जौरा

Related post

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!”          ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा देवी

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!” ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा…

पी आई बी (नई दिल्ली)  भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 69 वें…
रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण के नए स्तर पर पहुंच रहा है — सूचना एवं प्रसारण मंत्री

रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण…

पी आई बी (दिल्ली)  मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की…
माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों  की हत्याएं

माफियों की गोलियां और सरकारों की क़ानूनी प्रहार 2014 से अब तक आधे से अधिक पत्रकारों…

1.  राम सिंह बिलिंग आज़ादी आवाज़,                 दैनिक अजीत आज़मगढ़, पंजाब, 3 जनवरी 1992 2             …

Leave a Reply