38वा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला— बिहार की नायब हस्त्शिप एवं हैंडलूम कर रही दर्शकों को आकर्षित

38वा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला— बिहार की नायब हस्त्शिप एवं हैंडलूम कर रही दर्शकों को आकर्षित

नई दिल्ली ——– प्रगति मैदान में चल रहे 38वें अन्तराष्ट्रीय मेला रविवार को आम लोगों के लिए खुला। छुट्टी के दिन होने के कारण लोग भरी संख्या में बिहार पविलियन घुमने पहुचे। पवेलियन में बिहार की नायब मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग टेराकोटा कला एव हैंडलूम लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र बनी रही।

38वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन में लाइव डेमो में लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि मिथिला और मधुबनी से रिश्ता नहीं रखने वाले भी पेंटिंग की लाइव डेमो को देखकर आनंदित हो रहे हैं और कला की तारीफ कर रहे हैं।

बिहार पवेलियन के निदेशक श्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बिहार पवेलियन में लोग बिहार की नायब कला में रुचि दिखा रहे हैं वहीं बिहार के अग्र भाग में बने मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग एवं टिकुली कला से बने पैनल लोगों के बिच सेल्फी पॉइंट बन चूका है।

उन्होंने बताया कि पवेलियन में हैंडलूम से बने साड़ी, शौल, स्टाल एवं अन्य सामानों की अच्छी बिक्री हो रही है। श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय आयुक्त श्री विपिन कुमार ने भी बिहार पवेलियन का दौरा किया एवं पवेलियन की सराहना की।

प्रगति मैदान में लगे फूड स्टाल में बिहार की प्रसिद्ध लिट्टी चोखा भी लोगों को काफी भा रही है। बिहार के फूड स्टाल में बिहार की प्रसिद्ध अनारसा, गज्जक को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वर्ष बिहार दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री जय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाम को हंसध्वनी थियेटर में बिहारी लोक कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
……………………………………………………………..
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें,
रबिन्द्र कु झा-9899235055
तरुण-7079277207

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply