38वा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला— बिहार की नायब हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त

38वा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला— बिहार की नायब हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त

नई दिल्ली——— प्रगति मैदान में चल रहे 38वें अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पविलियन घुमने काफी संख्या में दर्शक पहुचे। लोगों ने पवेलियन में चल रहे मंजूषा पेंटिंग की लाइव डेमो लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र बनी रही।

बिहार के अग्र भाग में बने मधुबनी पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग एवं टिकुली कला से बने पैनल लोगों के बिच सेल्फी पॉइंट बन चूका है।

बिहार पवेलियन के निदेशक श्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष बिहार पवेलियन में लोग बिहार की नायब कला में रुचि दिखा रहे हैं, वहीं लोग बिहार के फूड स्टाॅल पर मिस्टर लिट्टीवाला के नाम से प्रसिद्ध लीट्टी-चोखा का भी लुफ्त उठा रहे हैं।

बिहार पवेलियन में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से मंजूषा पेटिंग का लाइव डेमो किया जा रहा है। मुजूषा पेटिंग का लाइव डेमो कर रही भागलपूर, बिहार से आईं राज्य पुरस्कृत अनुकृति मिश्रा ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेले में वह मंजूषा पेटिंग से समुद्र मंथन एवं गौतम बुद्ध बना रही हैं।

उन्होने बताया कि मंजूषा पेटिंग में मुख्यतः तीन रंग हरा, पीला एवं लाल रंग का प्रयोग किया जाता है एवं बार्डर पर मुख्य ध्यान दिया जाता है। अनुकृति मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष लोग उनके काम को पसंद कर रहे हैं एवं उसकी सराहना कर रहे हैं।

मेले के साथ लोग बिहार के फूड स्टाॅल पर मिस्टर लिट्टीवाला के नाम से प्रसिद्ध लीट्टी-चोखा का भी लुफ्त उठा रहे हैं। मिस्टर लिट्टीवाला के श्री देवेन्द्र ने बताया कि लोग लीट्टी-चोखा के साथ बिहार के प्रसिद्ध अनरसा एवं लौंगलता को भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस वर्ष बिहार दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा।

इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री जय कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाम को हंसध्वनी थियेटर में बिहारी लोक कला का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
……………………………………………………………..
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
रबिन्द्र कु झा-9899235055
तरुण-7079277207

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply