• December 25, 2018

37 विभागों की 485 योजनाएं व सेवाएं करनाल से ऑनलाईन लॉच—-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

37 विभागों की 485 योजनाएं व सेवाएं करनाल से ऑनलाईन लॉच—-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

करनाल ———- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल हरियाणा के तहत आज करनाल के लघु सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से 37 विभागों की 485 योजनाएं व सेवाएं लॉंच कर व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से लोगों को पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त सरल सुशासन देने की अपनी प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर देशभर में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रमों के तहत मुख्यमंत्री ने आज करनाल से सभी जिला मुख्यालयों के लिए 22 अंत्योदय सरल केन्द्रों का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है,जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 4000 अटल सेवा केंद्र, जिला मुख्यालयों पर 22, उपमंडल स्तर पर 51 तथा तहसील स्तर पर 20 अंत्योदय सरल केन्द्रों के माध्यम से इतने बड़े स्तर पर ऑनलाईन सेवाएं एक साथ आरम्भ की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अपने कार्यो के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े, इसके लिए सरकार बनते ही 25 दिसम्बर 2014 को सुशासन दिवस के अवसर पर ऑनलाईन ई-रजिस्ट्री सेवाएं आरम्भ की थी और उस समय यह कठिन कार्य लग रहा था,परन्तु हरियाणा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, हारट्रोन तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी और जिला उपायुक्तों की कड़ी मेहनत व सेवा भाव से कार्य करने की लगन ने इसे हकीकत में बदला है और हरियाणा को देश के समक्ष एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्तों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरल केन्द्रों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होना चाहिए और सभी योजनाएं व सेवााओं को बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को असुविधा ना हो। मुख्यमंत्री ने अंत्योदय सेवा हेल्प लाईन का उद्घाटन किया और टोल फ्री नम्बर 1800-2000-023 अपने मोबाईल से डायल भी किया और राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी हेल्प लाईन नम्बर पर जाननी चाही तो मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, आवासीय प्रणाम तथा परिवार का ग्रुप फोटो सरल केन्द्रों पर लाने होंगे।

झज्जर से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने सुझाव दिया कि सभी योजनाओं की जानकारी के लिए सरल ऐप लॉंच किया जाना चाहिए ताकि लोग अपने स्मार्ट फोन पर घर बैठे ही इसकी जानकारी ले सके, इसके अलावा केन्द्रों पर तैनात कर्मचारियों में सेवाभाव अधिक होना चाहिए,उन्हें हर माह सम्मानित किया जाना चाहिए और अच्छे कर्मचारियों की फोटो भी ऐसे केन्द्रों पर प्रदर्शित की जानी चाहिए। साथ ही कर्मचारियों का आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाना चाहिए। इसी प्रकार भिवानी से सांसद धर्मवीर ने ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग की रजिस्ट्री भी सरल केन्द्रों से जोड़ी जानी चाहिए।

गुरूग्राम से शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, सिरसा से हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरों के चेयरमैन व विधायक डा०कमल गुप्ता, नंूह से भाजपा नेता संजय सिंह, पंचकुला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री से विचार सांझा किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी के लिए लॉंच किये गए उमंग ऐप की तर्ज पर हरियाणा में भी सरल ऐप लॉंच करने का श्री धनखड़ का सुझाव अच्छा है और इस दिशा में शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, सस्ती व कम समय में शासन के रूप में सुशासन देकर व्यवस्था से बिचौलियों का खत्म करना उनका लक्ष्य है और उन्हें खुशी है कि पिछले चार वर्षो में हरियाणा ने इस दिशा में अभूतपूर्व प्रगति कर देश में उदहरण प्रस्तुत किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बाद दोपहर 2 बजे खंड व तहसील स्तर पर संबंधित जनप्रतिनिधि सरल केन्द्रों के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की तर्ज पर प्रतिदिन सरल केन्द्रों पर दी जाने वाली सेवाओं व योजनाओं की मुख्यालय चंडीगढ़ से मोनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने सांझा सेवा केन्द्रों में कार्यरत वीएलई से अनुरोध किया कि वे ग्रामीणों को अधिक से अधिक ऑनलाईन सेवाओं के बारे जानकारी दे ताकि उन्हें सरकार कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े।

मुख्यमंत्री ने 9.9 सरल अंक हासिल कर नव सृजित जिले चरखीदादरी प्रशासन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सरल अंकों में करनाल व पानीपत दूसरे, कुरूक्षेत्र तीसरे, सिरसा चौथे , सोनीपत पांचवें व रोहतक छठे स्थान पर रहे।

मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर अंत्योदय सरल केन्द्रों की मोनिटरिंग के तहत विभागों व जिलों को उनके कार्य प्रदर्शन आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंतोदय सरल केन्द्र पोर्टल तैयार करने में विशेष सहयोग देने के लिए 11 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,जिनमें मनी खनेजा, आभास भारद्वाज, एनआईसी चंडीगढ़ के दीपक बंसल, आलोक श्रीवास्तव, संदीप मोदगिल, रमनदीप कौशल, आशीष ढींगड़ा तथा वीएलई रीना देवी व देवा सिंह शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी उत्कृष्ठ विजय, हार्दिक राठौर, आदित्य चोपड़ा, उज्जवला रेहान, गीतिका आहुजा, मानसा आचार्य तथा गौरव गोयल को भी उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, शुगरफेड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक विजयेन्द्र कुमार, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग की प्रधान सचिव श्रीमति नीरजा शेखर, एसपी एस एस भौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, शमशेर नैन, योगेन्द्र राणा, राजबीर शर्मा, जगदेव पाढा, आजाद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply