36.22 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

36.22 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सहरिया परिवार की एक महिला सदस्य को एक हजार रूपया प्रतिमाह

भोपाल :–(के.के. जोशी)———– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के सहरिया बाहुल्य विकासखण्ड कराहल में कुपोषण से मुक्ति के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कुपोषण से लड़ने के लिए प्रत्येक सहरिया परिवार की महिला सदस्य को एक हजार रूपए की राशि प्रति माह प्रदान करेगी।
1

सहरिया परिवार के हर एक सदस्य के मान से 10 रूपए किलो मूंग की दाल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कराहल विकासखण्ड अंतर्गत 36 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया।

कराहल क्षेत्र और सहरिया समाज को मिली सौगातें

कराहल जनपद मुख्यालय पर आगामी शिक्षण सत्र से महाविद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।

कराहल में साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत से सबरी माता के नाम से सांस्कृतिक केन्द्र और कम्युनिटी केन्द्र स्थापित होगा।

ग्वालियर एवं इंदौर में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु 17 करोड़ 20 लाख रुपये लागत से हॉस्टल निर्माण होगा।

शिवपुरी एवं कराहल (श्योपुर) में सहरिया जनजाति के बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र शुरू होगा।

सहरिया जनजाति के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा में छूट मिलेगी।

आदिवासी की जमीन को गैर-आदिवासी नहीं खरीद सकेगा।

सहरिया जनजाति के कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों के लिये मार्च माह तक 22 हजार पक्के मकान बनाने में सहायता दी जाएगी।

सहरिया भाषा के 286 भाषाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

सहरिया जनजाति की कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।

आदिवासी टोले-मजरे एवं गांव में 2018 के अंत तक बिजली की लाईन बिछाकर निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 123 करोड़ रूपए की राशि मंजूर होगी।

सहरिया जनजाति के 10 हजार बच्चों को आईटीआई का प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें कौशल प्रदाय किया जाएगा।

वनाधिकार के पट्टेधारी आदिवासियों को खाद एवं बीज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भावांतर भुगतान योजना का लाभ भी दिया जाएगा।

कराहल क्षेत्र में स्टॉप डेमों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 74 लाख रूपए दिए जाएंगे।

श्योपुर जिले के सभी आवासहीन 38 हजार परिवारों को वर्ष 2018 में आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए जाएंगे।

अशोकनगर जिले में करीला माता मंदिर परिसर में सीता माता के मंदिर के निर्माण हेतु एक करोड़ रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सहरिया जनजाति सहित अन्य अति पिछड़ी जनजातियों के कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिनमें राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गरीब कल्याण एजेण्डा को लागू करते हुए गरीब परिवारों को एक रूपए किलो गेहूं, चावल और नमक मुहैया कराया जा रहा है। कुपोषण का सामना करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सहरिया परिवारों को एक हजार रूपए की राशि प्रति माह मुख्यमंत्री ने दिलवाए छह संकल्प

पौष्टिक भोजन के लिए दी जाएगी। इस योजना से सहरिया समाज के 43 हजार 447 परिवार लाभांवित होंगे। उन्होंने सहरिया परिवार की माताओं-बहनों से अनुरोध किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली इस राशि का उपयोग अपने बच्चों को स्वस्थ्य और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में ही करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं से भी अपेक्षा की कि वे कुपोषित बच्चों को चिहिंत करें और उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराएं। सरकार ऐसे बच्चों की माताओं को भी प्रतिदिन 50 रूपए की राशि मजदूरी के एवज में प्रदान करेगी।

समारोह में सहरिया समाज के प्रतिनिधि श्री सीताराम आदिवासी और सहरिया-बैगा-भारिया मुक्ति मोर्चा के संयोजक श्री मुकेश मल्होत्रा तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

7560 सहरिया परिवारों को आवासीय भू-अधिकार पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में जिले के 7560 सहरिया परिवारों को आवासीय भू-अधिकार पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 36 करोड़ 22 लाख रूपये लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहरिया समुदाय के लोगों को उनके आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए छह संकल्प भी दिलवाए :

नशा मुक्त समाज का निर्माण कराएंगे।

बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे-लिखाएंगे।

कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र अवश्य भेजेंगे।

बेटे-बेटियों की शादी बाल्यावस्था में नहीं करेंगे।

अपनी जमीन नहीं बेंचेगे।

राशनकार्ड किसी को भी नहीं देंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एनआरएलएम अतंर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों और ग्राम संगठनों को 1104.5 लाख रूपये की राशि, 108 समूहों को 16.20 लाख रूपये के रिवाल्विंग फण्ड, 128 समूहों को 102.4 लाख रुपये के सीआईएफ फण्ड, 72 समूहों को 10.80 लाख रूपये स्टार्ट-अप फण्ड तथा 5 ग्राम संगठनों को स्टार्ट-अप फंड के रूप में 10 लाख रूपये की राशि वितरित की।

सहरिया समुदाय ने वनोपज से तौलकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान

सम्मेलन के उपरांत सहरिया समुदाय के लोगों ने सहरिया-भारिया-बैगा मुक्ति मोर्चा के संयोजक श्री मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में कराहल क्षेत्र में पैदा होने वाली वनोपजों से मुख्यमंत्री को तौलकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि सहरिया समुदाय इन्हीं वनोपजों के माध्यम से अपना जीवन यापन करता है।

सम्मेलन में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सामान्य प्रशासन और अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री श्री लाल सिंह आर्य, जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनूप मिश्रा, श्योपुर के विधायक श्री दुर्गालाल विजय सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बढ़ी संख्या में सहरिया समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply