• November 21, 2016

36वॉ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-

36वॉ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-

जयपुर, 21 नवम्बर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 36वें अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में “राजस्थान दिवस’’ के अवसर पर हंसध्वनि थियेटर में राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऎसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।

दिल्ली में राजस्थान के आवासीय आयुक्त श्री रोहित कुमार और राजस्थान मंडप के निदेशक श्री रवि अग्रवाल, राजस्थान सूचना केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। dsc_7055

इस मौके पर पर्यटक सूचना केंद्र दिल्ली के सहायक निदेशक श्री आर.के.सैनी एवं राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों ने विशिष्ठ अतिथियों की अगवानी करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

प्रगति मैदान के हंसध्वनि थियेटर पर दो घंटे से भी अधिक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध कालबेलियां नृत्यांगनाओं सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये लोक कलाकारों ने ऎसा समां बांधा कि दर्शक नयनाभिराम प्रस्तुतियां देखने में मग्न हो गये। कलाकारों के घूमर नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा।

इसी प्रकार दिल्ली की सुश्री निशा सचदे एवं उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत कालबेलियां नृत्य और भरतपुर जिले के डीग से ललित शर्मा एवं उनके दल ने हैरतअंगेज कारनामा दिखाते हुए मयूर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित कर दिया।

सुश्री किरण कुमारी एवं उनके दल ने चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जोधपुर से आए श्री रहमत खां लंगा के दल ने खड़ताल वादन एवं धौलपुर के श्री नाराण सिंह बैगणिया के लांगुरिया नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही बारां, छबड़ा के श्री जानकी लाल एवं उनके दल ने चकरी नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नई दिल्ली से सुश्री किरण कुमारी एवं उसके दल द्वारा चरी नृत्य, सुश्री निशा सचदे एवं सहयोगियों द्वारा कालबेलिया नृत्य, श्री अनीशूदीन एवं उनके साथियों द्वारा घूमर नृत्य, जोधपुर से श्री छंवर लाल गहलोत द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, एवं अजमेर के श्री सुरेश व्यास द्वारा भवई नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब आनंदित किया।

सांस्कृतिक संध्या का संचालन श्रीमती हिमानी जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में पर्यटन विभाग के पर्यटक सूचना केंद्र दिल्ली के प्रभारी श्री आर.के.सेनी ने दर्शकों एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply