3536 करोड़ रूपए के लागत के 870 किलोमीटर लंबाई के 25 सड़कें स्वीकृत

3536 करोड़ रूपए के लागत के 870 किलोमीटर लंबाई के 25 सड़कें स्वीकृत

रायपुर———– राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना के तहत एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी.) की सहायता से 3536 करोड़ रूपए की लागत के 870 किलोमीटर लंबाई की 25 सड़कंे स्वीकृत की गई है।

लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर इनमें से 1887 करोड़ रूपए की लागत के 705 किलोमीटर लंबाई की 20 सड़कों के निर्माण का कार्यादेश जारी हो चुका है। शेष 165 किलोमीटर लंबाई की 5 सड़कों के लिए निविदा प्रक्रिया में है।

लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने बताया कि यह एक बाह्य पोेषित परियोजना है। इसके लिए आवश्यक वित्ती प्रबंधन एशियाई विकास बैंक से ऋण के रूप में 70 प्रतिशत और राज्य शासन द्वारा 30 प्रतिशत राशि का प्रावधान रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस बार क्रियान्वित की जा रही तृतीय परियोजना में विशिष्ट प्रावधान किए गए हैं। इसके तहत सड़क निर्माण के बाद पांच वर्षो तक सड़कों के संधारण का दायित्व ठेकेदार का होगा। परियोजना में इस बार मुख्य गांवों में बस शेल्टर का निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाईट तथा सभी मार्गो में सड़क किनारे रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान किया गया है।

एशियाई विकास बैंक से तृतीय लोन परियोजना के अंतर्गत अनुबंधित सड़कांे की जानकारी इस प्रकार है-रायपुर-धमतरी जिले में टिकरापारा सेजबहार सेमरा भखारा धमतरी मार्ग 54.68 किलोमीटर, गरियाबंद जिले में पाण्डुका जतमाई घटारानी गायडबरी मुड़ेली मुड़ागावं मार्ग 37.70 किलोमीटर और छुरा राजिम मार्ग व्याहा तर्रीघाट मार्ग 43.16 किलोमीटर, रायपुर-बलौदाबाजार-महासमुंद जिले में घोटया पलारी वटगांव घिरपुरी चिखली समोदा अछोला तुमगांव मार्ग 43.93 किलोमीटर, महासमुंद जिले में लंबर बोड़ेसरा बिरकोल सिंघारो मार्ग 39.99 किलोमीटर और देवरी सलडीह गडफुलझर तोसगांव तोरेसिंघा मार्ग 42.62 किलोमीटर, राजनांदगांव जिले में बिरहीकला डंगड़ सोमाटोला गोटाटोला खड़गांव मार्ग 39.17 किलोमीटर, छुईखदान उदयपुर बंुदेली मार्ग 26.96 किलोमीटर और डोंगरगांव खुज्जी पिन्कापार जेवरतला मार्ग 23.42 किलोमीटर, बालोद जिले में अण्डा रनचिराई जामगांव मार्ग 23.56 किलोमीटर, पुरूर फागुन्दा पलारी अरर बेल्हारी जामगांव मार्ग 27.19 किलोमीटर और करहीभदर निपानी मोखा बटलेर जामगांव मार्ग 35.52 किलोमीटर, धमतरी जिले में कुरूद मेघा मगर लोड अमलीकडीह धौराभाठा खिसोरा पाण्डुका मार्ग 31.88 किलोमीटर, कल्ले अंवरी सेमरा गाडाडीह हंचलपुर कुर्रा बगतराई आमदी मार्ग 37.80 किलोमीटर और बुढ़ेनी नयापारा परसवानी मगरलोड मोहंदी बोरसी भोयना मार्ग 66.72 किलोमीटर, बिलासपुर जिले में मंगला भैंसारझर मार्ग 25.96 किलोमीटर, रायगढ़ जिले में करूभाठा रक्सापाली कच्छर उसरौथ तारापुर पुटकापुरी सुपा मार्ग 48.12 किलोमीटर, धरमजयगढ़ कापू मार्ग 32.60 किलोमीटर और बाकारूमा लैंलूंगा मार्ग 22.92 किलोमीटर, मुंगेली जिले में लोरमी से पैजनिया, मसना से मसनी जरहागांव मार्ग 24.99 किलोमीटर, जांजगीर-चांपा जिले में सक्ती टुण्डरी मार्ग 31.48 किलोमीटर, बलौदाबाजार जिले में निपनिया लटुवा बलौदाबाजार मार्ग 29.67 किलोमीटर, दुर्ग-राजनांदगांव जिले में ठेलकाडीह दुर्ग मार्ग 27.71 किलोमीटर, कोरबा जिले में पाली से सिल्ली मार्ग 21.48 किलोमीटर और जांजगीर-चांपा जिले में जैजैपुर मालखरोदा छोटेसिपत परसवानी गोबराभाठा मार्ग 30.12 किलोमीटर शामिल है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply