- March 7, 2019
33.48 करोड़ रूपए के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लगभग 33.48 करोड़ रूपए के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर धमतरी में उद्यानिकी महाविद्यालय की घोषणा की।
इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक धमतरी श्री गुरूमुख सिंह एवं श्री हर्षद मेहता, कुरूद के पूर्व विधायक श्री लेखराम साहू, सिहावा की पूर्व विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में पहुंचे, जहां से वे सीधे नगर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी माता मंदिर के दर्शन किए और प्रदेशवासियों के अमन चैन के लिए आशीर्वाद मांगा।
उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल मिशन ग्राउण्ड पहुंचकर लगभग 33 करोड़, 48 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिनमें 24 करोड़ 89 लाख रूपए के नौ कार्यों का लोकार्पण तथा आठ करोड़ 58 लाख रूपए के 56 निर्माण कार्यों भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मिशन ग्राउण्ड में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और किसानों के खून-पसीने से तैयार हुए धान को 2500 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य में खरीदने के वायदे को अक्षरशः पूरा किया। मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी विकराल समस्याओं के खात्मे के लिए आज पूरे देश को एक साथ खड़ा होने की जरूरत है।
उन्होंने प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी, छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी‘ के मूल में पूर्वजों और पुराने जमाने का अस्तित्व समाहित है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नरवा को पुनर्जीवित कर जल संरक्षण के उपाय करने, गरवा (गौवंश) की सुरक्षा के लिए गांवों में गोठान, पशुशेड व हरा चारा तैयार करने, घुरवा के जरिए खर्चीले, नुकसानदेह रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद तैयार करने और बारी के माध्यम से सब्जीवर्गीय खेती को प्राथमिकता देते हुए सुनिश्चित आय का मार्ग प्रशस्त करने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों के बारे में आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां के व्यवसायी नवीन उद्योग नीति-2019 तैयार करने के लिए सुझाव दें।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज दोपहर नगरी विकासखण्ड के ग्राम घुटकेल में आयोजित गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की, जहां पर उन्होंने विभिन्न घोषणाएं की, इनमें नगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल अस्पताल के तौर पर उन्नयन, रिसगांव में नवीन धान उपार्जन केन्द्र की स्वीकृति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरई के छह बिस्तर का विस्तारित कर उसे 20 बिस्तरयुक्त बनाने, घुटकेल में सामुदायिक भवन की मंजूरी, क्षेत्र के पहुंचविहीन ग्रामों में पक्की सड़क और पुल-पुलिया तैयार करने, नगरी में गोंडवाना व्यावसायिक परिसर के लिए मंजूरी प्रदान करने तथा नगरी में तिखुर प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा सम्मिलित हैं। इसके उपरांत नगरी के ग्राम सांकरा में पहुंचकर श्रीरामचरित मानस सम्मेलन में हिस्सा लेकर ग्रामीणों को नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को विकसित कर छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में प्रत्येक प्रदेशवासी को इसका भागीदार होने की अपील की।