33 स्थानों पर की बिजली चोरी

33 स्थानों पर की बिजली चोरी

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तों के 33 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 3 लाख 12 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 2 जुलाई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 79 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

भीलवाड़ा वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर 9 स्थानों पर चोरी पकड़कर 66 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 45 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 22 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही :-

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 11 प्रकरण दर्ज कर कुल 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 28 हजार 102 रुपए की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 7 हजार 632 रुपए की वसूली की गई जबकि झुंझुनूं में एक प्रकरण का निस्तारण कर 14 हजार 671 रुपए की वसूली की गई। वहीं सीकर में एक प्रकरण में 5 हजार 799 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply