- October 24, 2015
33% से अधिक खराब फसलों पर मुआवजा :- कृषि मंत्री
जयपुर -कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राज्य में कम वर्षा के कारण हुए फसल खराबे की गिरदावरी रिपोर्ट के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने पर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को पहले भी 3 हजार 600 करोड रुपये की सहायता प्रदान की गई है।
कृषिमंत्री शुक्रवार को भीलवाडा़ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, गोपालन और कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने अधिकारियों से सरकारी कार्यक्रमोंं में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों और पशुपालकों से नियमित संवाद रखें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेें। उन्होंने किसानों को परम्परागत फसलों के साथ-साथ फसलों के विविधीकरण के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी किसानों और सरकार के बीच सेतू का काम करते हैं, इसलिए अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो। उन्होंने कहा नरेगा कन्वर्जन के माध्यम से किसानों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की जा सकती है। इसलिए इस योजना को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाना होगा। उन्होंने उच्चाधिकारियों को विभागीय अधिकारियों के नरेगा कन्वर्जन के कार्य सम्बंधी लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए।
कृषि मंत्री ने कहा कि अच्छे काम करने वाले कार्मिकों को प्रोत्साहित किया जाएगा, लेकिन जो कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी। श्री सैनी ने अधिकारियों को खाद, उवर्रक और कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कृषि आदान विक्रेताओं के यहां से समय-समय पर खाद और बीज के सेम्पल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कम्पनियों और विक्रेताओं के सेम्पल फेल पाए जाएंगे, उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
जैतून उत्पादन के लिए मिलेगा अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी क्राउन अवार्ड
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि जैतून उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड को लंदन में 22 नवम्बर को अन्तरर्राष्ट्रीय क्वालिटी क्राउन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान जैतून की खेती करने और इसकी रिफाइनरी स्थापित करने वाला पहला राज्य है।
रबी सीजन में पर्याप्त रहेगी खाद और बीज की उपलब्धता
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने किसानों को आश्वस्त किया है कि रबी सीजन में खाद और बीज की उपलब्धता पर्याप्त रहेगी। उन्होंने बताया कि भीलवाड़़ा जिले को जितना डीएपी और यूरिया चाहिए, उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। इसके साथ बीज के भी व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं।
वाईएमवी समस्या के निदान के लिए दिए समिति गठित करने के निर्देश
कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने दलहनी फसलों में लगने वाले वाईएमवी (यलो मोजिक वायरस ) रोग के निदान हेतु कृषि वैज्ञानिकों की समिति गठित करने के निर्देश दिए। इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस बीमारी को महामारी बनने से पहले रोकना होगा।
पशुपालन विभाग की मोबाइल टीम की जनप्रतिनिधियों को मिले सूचना
कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही मोबाइल यूनिट की पूर्व सूचना जनप्रतिनिधियों को दी जाए। इसके साथ ही इसका रूट चार्ट बनाकर अटल सेवा केन्द्र और पंचायत समिति मुख्यालय पर चस्पा किया जाए, ताकि पशुपालक को इसकी जानकारी मिल सके।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार, जिला प्रमुख श्री पीरचंद सिंघवी, पूर्व विधायक एवं जहाजपुर के प्रधान श्री शिवजीराम मीणा, शाहपुरा के प्रधान श्री गोपाल गुर्जर, माण्डल की प्रधान आशा बैरवा, संयुक्त निदेशक कृषि अजमेर श्री रामगोपाल शर्मा सहित कृषि, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—