33 स्थानों पर की बिजली चोरी

33 स्थानों पर की बिजली चोरी

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तों के 33 स्थानोंं पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 3 लाख 12 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 2 जुलाई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 79 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

भीलवाड़ा वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर 9 स्थानों पर चोरी पकड़कर 66 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर चोरी पकड़कर 45 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर चोरी पकड़कर एक लाख 22 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही :-

कार्यवाहक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 11 प्रकरण दर्ज कर कुल 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 28 हजार 102 रुपए की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 7 हजार 632 रुपए की वसूली की गई जबकि झुंझुनूं में एक प्रकरण का निस्तारण कर 14 हजार 671 रुपए की वसूली की गई। वहीं सीकर में एक प्रकरण में 5 हजार 799 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply