- December 11, 2014
33 जिलों का प्रभारी : 25 मंत्री नियुक्त
जयपुर -राज्य सरकार ने आज एक आदेश जारी कर 25 मंत्रियों को 33 जिलों का प्रभारी नियुक्त किया हैं।
आदेश के अनुसार गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया को उदयपुर, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा को प्रतापगढ़ एवं चित्तौडगढ़, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड को चूरू एवं झुंझुनूं, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ को जयपुर, कृषि मंत्री श्री प्रभू लाल सैनी को बारां व झालावाड, उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर को जोधपुर व जालोर जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया हैं।
इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान को नागौर, पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल को पाली, स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत को टोंक एवं सवाईमाधोपुर, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप को हनुमानगढ़, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी को राजसमंद, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी को दौसा एवं करौली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भडाना को अलवर जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
इसी प्रकार सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह को सीकर, राजस्व उप निवेशन राज्य मंत्री श्री अमराराम को बाडमेर एवं जैसलमेर, कला साहित्य, संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर (दीपा) को भरतपुर, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी को अजमेर, खान एवं वन राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवा को बीकानेर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल को भीलवाड़ा, श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह को गंगानगर, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह को धौलपुर, परिवहन राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा को कोटा व बूंदी, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री जीतमल खांट को बांसवाड़ा, विधि एवं विधिक राज्य मंत्री श्री अर्जुन लाल को डूंगरपुर तथा गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी को सिरोही जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
—