- February 21, 2015
33वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का समापन:
जयपुर- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शु्क्रवार को 33वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के समापन समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद की टीम प्रथम, बीएसएफ की टीम द्वितीय एवं मेजबान राजस्थान पुलिस की टीम तृतीय स्थान पर रही। सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार का पुरस्कार राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के श्री तेजपाल को मिला।
श्रीमती राजे ने समारोह को सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी घुड़सवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी की सक्रिय भागीदारी के कारण यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक बन गई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो इस प्रतियोगिता में अपना स्थान नहीं बना पाये वो अच्छी प्रेक्टिस कर अगली प्रतियोगिता में अपनी जीत का परचम फहरायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 किलोमीटर पैदल चाल में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली राजस्थान पुलिस की सपना के भावी प्रतियोगिताओं की तैयारी के प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
उन्होंने राजस्थान पुलिस की घुड़सवारी टीम को प्रशिक्षण देने वाले कैप्टन भागीरथ को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों को घुड़सवारी की वर्ष पर्यन्त ट्रेनिंग देने की इन्हें जिम्मेदारी दी जायेगी।
कार्यक्रम में गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाली हैड कांस्टेबल सपना को पदोन्नत कर सब इंस्पेक्टर बनाने की घोषणा की। उन्होंने इस प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल, बहादुरी व चपलता का प्रदर्शन करने के लिए देशभर से आये घुड़सवार प्रतिभागियों को बधाई दी।
प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं महानिदेशक पुलिस श्री ओमेन्द्र भारद्वाज ने प्रारम्भ में सभी का स्वागत किया। समापन समारोह में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों ने ‘टेंट पेगिंग’ और ‘ट्रिक राइडिंग’ में हैरतअंगेज करतब दिखाये। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव दासोत ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।