• September 10, 2018

320 करोड़ रुपये से रोहतक नगर की कायाकल्प ** 200 बिस्तर का नारनौल के नागरिक अस्पताल

320 करोड़ रुपये से रोहतक नगर की कायाकल्प  ** 200 बिस्तर का  नारनौल के नागरिक अस्पताल

चण्डीगढ़—-हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि लगभग 320 करोड़ रुपये की लागत से रोहतक नगर की कायाकल्प करके लोगों को सीवर व पेयजल जैसी बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी।

श्री ग्रोवर ने यह जानकारी रोहतक में अमरूत योजना के तहत 190 करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सहकारिता मंत्री ग्रोवर ने कहा कि सीवर परियोजना के तहत नगर में 175 किलोमीटर लम्बी नई सीवरेज लाइन बिछाई जायेगी, जबकि पहले से अस्तित्व में रही 10 किलोमीटर की सीवरेज लाइन को बदला जायेगा।

उन्होंने बताया कि 4524 आरसीसी के मैन हॉल बनाये जायेंगे, जबकि इटो से बनने वाले मैन हॉलों की संख्या 4239 होगी। उन्होंने बताया कि 21 हजार 97 इस्पेंशन चैम्बर बनाये जायेंगे और 8 पम्पिंग स्टेशन भी इस परियोजना के तहत बनेंगे।

एक मुख्य पम्पिंग स्टेशन बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 9950 मीटर लम्बी डिस्पोजल पाइप लाइन बिछाई जायेगी। 15 एमएलडी व 12 एमएलडी के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के अलावा एक अन्य सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अपग्रेडशन किया जायेगा।

ग्रोवर ने कहा कि 190 करोड़ की सीवरेज परियोजना पर काम आरंभ हो गया है। इसके अलावा 14 सितंबर को 90 करोड़ की पेयजल परियोजना के लिए भी टेंडर जारी कर दिये जायेंगे। 40 करोड़ के टेंडर विभिन्न कॉलोनियों के विकास के लिए पहले ही जारी किये जा चुके है।

ग्रोवर ने कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर दमकल की दो मोटरसाइकिलों को रवाना किया।

रोहतक के इतिहास में पहली बार दुकानदारों और आमजन को यह सौगात मिली है।

*****200 बिस्तर का नारनौल के नागरिक अस्पताल*******

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नारनौल के नागरिक अस्पताल को अपग्रड करके 100 बिस्तर से बढ़ाकर 200 बिस्तर का बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

श्री विज ने बताया कि इस अस्पताल को अपग्रेड करने की लम्बे समय से मांग चल रही थी। इसके उन्नयन के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी ताकि नारनौल एवं आसपास के लोगों को इसका लाभ जल्दी मिलना शरू हो सके।

इस अस्पताल के अपग्रेड होने से वहां के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply