• June 29, 2018

32 लाख रुपए की विकास योजनाओं की सौगात—- विधायक नरेश कौशिक

32 लाख रुपए की विकास योजनाओं की सौगात—- विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़——— विधायक नरेश कौशिक ने शुक्रवार को गाँव टांडाहेडी वासियों को करीब 32 लाख रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने जहाँ गाँव में नवनिर्मित गली का शुभारंभ किया वहीं नाला निर्माण कार्य की भी शुरुआत की।
1
ग्रामीणों ने विधायक की ओर से दी गई विकास योजनाओं पर खुशी जताते हुए उनका अभिनंदन किया।

गाँव में विधायक कौशिक ने करीब 14.53 लाख की लागत से गांव के मंदिर वाले रोड को ग्रामीणों की समर्पित किया। साथ ही करीब 17.18 लाख की लागत से फिरनी के साथ नाला निर्माण कार्य की भी शुरुआत करवाई।

उन्होंने कहा कि हल्के के विकास को लेकर वे निरन्तर प्रयासरत हैं और यही कारण है कि हल्का वासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा सरकार सजग है और हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी बहादुरगढ़ हल्के को गेट वे ऑफ डवलपमेंट की संज्ञा देते हुए विकासात्मक बदलाव की बात कही थी।

मेट्रो सेवा के बाद अब केएमपी एक्सप्रेस हाइवे से डवलपमेंट कॉरिडोर विकसित होने जा रहा है जिसका लाभ हलके को मिलेगा।

इस मौके पर भाजपा निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, सुरेंद्र भारद्वाज, अलबेल पहलवान, कृष्ण चन्द्र, कैप्टन बलवान खत्री, भीम सिंह प्रणामी,प्रदीप कौशिक, ओमप्रकाश, सतनारायण नम्बरदार, रमेश वशिष्ठ, बिजेंद्र सहित पंचायती राज विभाग के एसडीओ राजपाल, जेई हरिओम, ग्राम सचिव सुमन गुलिया व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply