32 जिलाबदर :: निर्भीक होकर करें मतदान – श्रीमती शिल्पा गुप्ता

32 जिलाबदर  ::  निर्भीक होकर करें मतदान – श्रीमती शिल्पा गुप्ता

 निर्भीक होकर करें मतदान – कलेक्टर
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – त्रि-स्तरीय पंचायत राज निर्वाचन 2014-15 के द्वितीय चरण में जिले के मुरैना-जौरा विकास खण्ड में आज 5 फरवरी को मतदान होगा। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे इन्तजाम किये गये है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा मतदाताओं से अपील की है कि वह निर्भीक होकर मतदान करें।
3 लाख 40 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
द्वितीय चरण में 3 लाख 40 हजार 792 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिनमें 1 लाख 51 हजार 293 पुरूष, 1 लाख 47 हजार 493 महिलाओं व अन्य मतदाता शामिल है । मुरैना विकास खण्ड में 106 ग्राम पंचायतों में 1763 वार्ड शामिल है । जिनमें 1 लाख 93 हजार 168 मतदाता 373 मतदान केन्द्रों के माध्यम से माताधिकार का प्रयोग करेंगे । इसी प्रकार जौरा में 314 मतदान केन्द्र बनाये गये है । जिनमें 70 ग्राम पंचायतों के 1234 बार्डो में एक लाख 47 हजार 624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन द्वारा क्रटिकल व बलनरेवल मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है । जिनमें सुरक्षा के विशेष इंतजमा किये गये है । 04 morena 03
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 07532-223091 पर निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कन्ट्रोल रूम पर 24 घण्टे कर्मचारी तैनात किये गये है ।
सेक्टर आफीसर के साथ स्वास्थ्य अधिकारी रहेंगे तैनात
मुरैना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने द्वितीय चरण के 5 फरवरी को होने वाले निर्वाचन के लिए सेक्टर आफीसरों के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी तैनात किया है । यह स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के वाहन में मौजूद रहेंगे । उन्होने बताया है कि मुरैना में 41 एवं जौरा मे 32 सेक्टर आफीसर रहेगे । इनके साथ एक एक स्वास्थ्य अधिकारी तैनात रहेगे ।

मॉकपोल से पहले मैदान में पहुंचे अधिकारी: कलेक्टर
मुरैना। मतदान दिवस को सभी संबंधित अधिकारी हर हाल में सुबह 5:30 बजे अपने कार्य स्थल पर पहुँच जाएँ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव चुनौती भरे होते हैं, इसलिये अपने चुनावी दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी के साथ करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सिटीकोतवाली सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को दिए। श्रीमती गुप्ता ने गत दिवस जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।

आयोजित हुई बैठक में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस को प्रात: 6 बजे मॉकपोल होगा, अत: सभी अधिकारियों की उस समय मौजूदगी जरूरी है। उन्होने साफ किया कि इस दिन सभी अधिकारियों की हाजिरी प्रात:काल में ली जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मतदान समाप्त होने के बाद जब तक मतदान दल सामग्री जमा न कर दें तब तक सभी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थल को न छोडें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मत पत्रों में त्रुटि की वजह से पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। इसे रोकने के लिये एक बार फिर से बारीकी से मत पत्रों की जाँच करा लें। मालूम हो त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में द्वितीय व तृतीय चरण में चुनाव होने हैं। द्वितीय चरण में 5 फरवरी को जनपद पंचायत क्षेत्र मुरैना व जौरा मेंं मतदान होगा। तृतीय चरण में 22 फरवरी को जनपद पंचायत कैलारस, पहाडगढ और सबलगढ के अंतर्गत वोट डाले जायेंगे। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखा गया है।
गैर अनुमति वाले वाहनों को सख्ती से रोकें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्रीमती गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के लिये गैर अनुमति वाले वाहनों को सख्ती से रोकें। उन्होंने खासकर मतदान दिवस को ऐसे वाहनों को कदापि न चलने देने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रखें।
भोजन व्यवस्था पंचायत सचिव करेंगे
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि मतदान दलों के लिये भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों के माध्यम से कराई जाए। पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य प्रतिनिधियों के यहाँ से मतदान दलों के लिये भोजन की व्यवस्था कदापि न की जाए।
ग्राम पंचायत चुनाव मतपत्र से, अन्य ईव्हीएम से
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच व सरपंचों का चुनाव मत पत्रों के जरिए होने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य व जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोङ्क्षटग मशीनों से होंगे।
मतदान दिवसों पर शराब प्रतिबंधित
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के अन्तर्गत द्वितीय चरण के तहत मतदान दिवस 5 फरवरी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान के दिवस शराब की दुकानें बंद रहेगी। साथ ही शराब का क्रय विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार त्रि-स्रतीय पंचायतों के चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण के अन्तर्गत विकास खण्ड मुरैना जौरा के चुनाव क्षेत्र में 5 फरवरी को चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए म.प्र. आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत बंद रहेगी।

कलेक्टर द्वारा 32 पर जिलाबदर की कार्रवाई
मुरैना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मुरैना जिले के 32 लोगों के विरूद्घ जिला बदर की कार्रवाई की है। बताया गया है कि इन लोगों पर विभिन्न थानों के अंतर्गत विभिन्न अपराध दर्ज हैं। जिला बदर लोगों को मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर,भिण्ड,श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक बर्ष की अवधि के लिए बाहर रहने के आदेश जारी किये है।

जानकारी के अनुसार जिन व्यक्त्यिोंं को जिलाबदर किया है उनमें नरेश पुत्र सुल्तानसिह गुर्जर निवासी धुआराम का पुरा, बंटी ऊर्फ धर्मवीर ङ्क्षसह पुत्र महावीर सिंह ग्राम गडोरा, रामरहीम पुत्र रघुराज गुर्जर ग्राम बंधा, आफीसर पुत्र रघुनाथ गुर्जर ग्राम बंधा, महावीर पुत्र लाखाराम सिंह ग्राम पहाडी, बुल्ला ऊर्फ मानसिंह पुत्र महादेवसिंह गुर्जर ग्राम तिलोधा, मुकेश पुत्र फोजदार सिंह सिकरवार ग्राम झील का पुरा,बृजेन्द्र पुत्र रामवरन सिंह ग्राम गुलेन्द्रा, कल्ले ऊर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र सिंह सिकरवार ग्राम बहराना, अंजेश पुत्र रामसिंह जादौन ग्राम हाट का मैदान कैलारस, लल्ला ऊर्फ जनावर पुत्र गिर्राज डण्डोतिया ग्राम सुन्दरपुर, अड्डू खां पुत्र मुस्ताक खां ग्राम जरेना, बल्लू बाल्मिक पुत्र सुल्ली बाल्मिक वाटरवक्स कालोनी मुरेना, मिथुन पुत्र गोपीचंद जाटव, वार्ड क्र. 2 सिंघल बस्ती मुरैना महेश ऊर्फ बुढऊ पुत्र बहादुर सिंह सिकरवार ग्राम बंधरी के नाम है ।
इसी प्रकार बहादुर सिंह पुत्र बाबूसिंह ग्राम बंधा, भरतलाल पुत्र रामसनेही शर्मा ग्राम सिकरोदा, गिन्दू ऊर्फ गंधर्व सिंह पुत्र पदमन गुर्जर ग्राम पीपरखेडा, थनुआ ऊर्फ थानेदार पुत्र कोकसिंह ग्राम भैसोरा, रामरूप पुत्र फकीर सिंह गुर्जर ग्राम भैसोरा, रमन सिकरवार पुत्र सुरेन्द्र ङ्क्षसह सिकरवार ग्राम भेंसरोली हाल निवास चुंगीनाका रोड मुरैना, रामवीर पुत्र बाबूसिंह ग्राम उदबंतपुरा, रामवीर सिंह पुत्र लायक सिंह गुर्जर ग्राम मेथाना, शेरा ऊर्फ जवरा पुत्र रामस्वरूप गुर्जर ग्राम पचोखरा, मंजू पुत्र बेदरिया जाटव ग्राम गडोरापुरा मुरैना, राजबहादुर पुत्र रूपसिंह कुशवाह ग्राम डगरिया पुरा, देशा ऊर्फ देशराज पुत्र रूसी गुर्जर ग्राम दौनारी, बंटी पुत्र बाबूलाल ग्राम पवाया का पुरा, बंटी ऊर्फ सतेन्द्र पुत्र रामरतन किरार ग्राम रिठौराकलां, हरिओम पुत्र मेहरवान गुर्जर ग्राम हेतमपुर, राकेश पुत्र कोकसिंह गुर्जर ग्राम भैसोरा और परसराम पुत्र जगन्नाथ कडैरा ग्राम काशीपुर को जिला बदर करने की कार्यवाही की है ।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply