• August 22, 2015

31 मार्च 2016 तक बनेंगी ओ.डी.एफ -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

31 मार्च 2016 तक बनेंगी ओ.डी.एफ -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं राजसमंद जिले की प्रभारी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को राजसमन्द जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जिले की आमेट, रेलमगरा और राजसमन्द पंचायत समितियों को 31 मार्च 2016 तक पूर्णतया शौचालययुक्त बना दिया जाएगा। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके तहत जिला कलक्टर श्री कैलाशचन्द वर्मा ने बताया कि इस हेतु गहन प्रयास किए जा रहे हैं तथा रात्रि चौपालों में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण का महत्व बताया जा रहा हैं वहीं इसके लिए सरकार की ओर से दी जा रही 12 हजार रुपए की राशि के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं प्रयासों के चलते 8 ग्राम पंचायतों को जल्दी ही ओ.डी.एफ. बना दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ गरीबों को दिया जाना सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 60 हजार बीपीएल एवं 15 हजार जीरों बैंलेंस वाले खाताधारियों को इन बीमा योजनाओं से जोडऩे के लिए इनका प्रथम प्रीमीयम प्रशासन एवं जन सहयोग से किया जावें। उन्होंने जिले के उद्योग क्षेत्रों एवं मार्बल माईन्स में कार्यरत मजदूरों को भी इस योजना का लाभ देने के लिए कार्य करने हेतु मंशा जाहिर की।
8 हजार 500 आवेदकों को माह के अंत तक वितरित कर दिए जाएंगे राशनकार्ड
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में नए राशनकार्डों तथा त्रुटि सुधार वाले राशनकार्डों की वस्तुस्थिति की जानकारी जिला रसद अधिकारी श्री सुभाष चौधरी से ली। जिस पर उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 8 हजार 500 आवेदन राशनकार्डों की त्रुटि सुधार एवं नए राशनकार्डों केे निर्माण के लिए किए गए है। जिस पर कार्यवाही करते हुए माह के अंत तक सभी आवेदकों को राशनकार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।
बीपीएल आवेदकों के निरस्त फॉर्म का हो सेम्पल वेरिफिकेशन
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिला रसद विभाग को निर्देश दिए कि बीपीएल आवेदकों के आवेदनों को सांत्वना के साथ लिया जाए एवं पात्र को लाभ पहुंचाने के सम्पूर्ण प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्व में बीपीएल आवेदकों के कुछ आवेदनों के निरस्त होने का सेम्पल वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए जिससे पारदर्शिता स्थापित हो सकें।
ग्रामीण क्षेत्रों में हो अपना बाजार
प्रभारी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में जिला रसद विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खोले जाने वाले 120 अन्नपूर्णा भण्डारों पर अथवा अपना बाजार जैसी दुकानों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री की पेकेजिंग भी ग्रामीण महिलाओं के द्वारा ही की जाए। इस हेतु जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी मंत्री ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र सारस्वत को एक कार्य योजना बनाकर पेश करने हेतु निर्देशित किया।
एक सितम्बर से हर तीसरे दिन बिजली समस्या के समाधान के लगेंगे शिविर
श्रीमती माहेश्वरी ने जिले में विद्युत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश देते हुए विद्युत विभाग को कहा हैं कि एक सितम्बर से राजसमन्द मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में वार्डवार हर तीसरे दिन शिविर लगाकर विद्युत समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निदेर्६िात किया कि झुलते हुए तार, टूटे हुए पॉल शीघ्रता से ठीक करवाया जाए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के विकास कार्यों की की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से जिले में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि जिले में 46 गौरव पथ के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा हैं तथा अन्य विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है।
भीम में बनेगा 6 करोड़ 80 लाख की लागत से सबसे बड़ा मॉडल स्कूल
प्रभारी मंत्री ने शिक्षा विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि भीम में 6 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सबसे बड़ा मॉडल स्कूल बनावाए जाने हेतु कार्यादेश जारी कर दिए गए है।
पछमता के सरकारी विद्यालय की छत अभी भी टपकती हैं
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की ओर से पछमता गांव के सरकारी विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। जिसमें विद्यालय की छत टपकने की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उस विद्यालय की छत आज भी टपक रही हैं। मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह लापरवाही है। विद्यालय की मरम्मत करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 3-4 साल पूर्व ही बने विद्यालय की छत क्यों टपकी। इसी प्रकार का हाल राज्यावास के विद्यालय हॉल का भी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस तरह के नए निर्माण कार्यों में भी अगर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं तो इसकी जाँच किया जाना आवश्यक है।
सीटी हॉस्पीटल का नक्शा हो जल्दी तैयार
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एल.मीणा को निर्देश दिए कि राजनगर में पुरानी डिस्पेंसरी को जो सिटी हॉस्पीटल के रूप परिवर्तित किया जा रहा हैं जल्दी ही उसका नक्शा बनवाकर कार्य को गति प्रदान की जाए। इसी प्रकार कमला नेहरू हॉस्पिटल का भी विकास किया जाएगा।
वन्य जीव चक्रीय पथ के लिए मिलें 30 लाख
प्रभारी मंत्री को समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत वन्य जीव क्षेत्र में चक्रीय पथ बनाने के लिए 30 लाख रुपए वन विभाग को मिल गए है तथा 31 दिसम्बर तक चक्रीय पथ का निर्माण कर दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री को यह भी अवगत कराया कि जिले में इको ट्यूरिज्म बढ रहा है वहीं जिले की भील बैरी और गोरमघाट में भी पर्यटकों की आवक बढ़ी है।
राजसमन्द की पहाडिय़ों पर हो गहन वृक्षारोपण
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि राजसमन्द की पहाडिय़ों पर गहन वृक्षारोपण किया जाए।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply