• October 30, 2015

31 मार्च तक प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य ई कुण्डली – चिकित्सा मंत्री

31 मार्च तक प्रत्येक व्यक्ति का  स्वास्थ्य ई कुण्डली – चिकित्सा मंत्री

जयपुर – चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं मंत्री तथा जयपुर जिले के प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि आरोग्य राजस्थान योजना के तहत राजस्थान में एक करोड़ परिवार यानि राज्य की 67 प्रतिशत आबादी को कैस लैस बेसिस पर बीमा योजना की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें साधारण रोग से ग्रसित मरीज को 30 हजार तक की तथा गंभीर रोग से ग्रसित मरीज को तीन लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोग्य राजस्थान के तहत दिसम्बर से 31 मार्च तक राज्य के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य ई कुण्डली बनाई जाएगी।

श्री राठौड़ शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में सभी विभागों की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में डेंगू , स्वाईन फ्लू, मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर बिजली पंहुचाना राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विधुतीकरण के लिए 79 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में दिन में साढे छ तथा रात में 7 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने सड़क के बीचो बीच खडे खम्भों की जांच के लिए एसीईओ चंदगीराम झाझडिया को करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने नवलगढ़ पंचायत समिति प्रधान श्री गजाधर ढ़ाका की शिकायत पर स्वर्ण जयंती स्टेडियम के ट्रक की सुविधा छात्रों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने सूरजगढ़ विधायक श्री श्रवण कुमार की मांग पर खाद्य पदार्थो की जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य पदार्थो की मिलावट रोकने तथा दोषी व्यापारियों के खिलाफ जांच करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को चेताया कि वे अपने विभाग के बाीरे में झूठी रिपोर्ट न देवें।

चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के निर्देशक जनस्वास्थ्य ने जिले में खाद्य पदार्थाे में मिलावट को रोकने के लिए तीन टीमें गठित की है। खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच की शुरूआत सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से की जाएगी। राठौड ने बताया कि शीघ्र ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक एलोपैथिक चिकित्सक तथा एक आयुर्वेद चिकित्सक बैठेंगे। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों तथा डेंगू की रोकथाम के लिए 27 फोगिंग मशीनों द्वारा जिले में फोगिंग की जा रही है। उन्होंने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट की पूर्णत: पालना करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए।

उन्होंने जिले की खस्ताहाल सड़कों पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी से कहा कि वे जो पेचबल सड़कें है, उनको ठीक करने के लिए कैम्पेन चलाए तथा जो पेचबल नहीं है उनके प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाएं, ताकि जिले की सड़कों को पुन: निर्माण किया जा सके। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंता के साथ सिंघाना से बुहाना तक की सड़क की वस्तुस्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने आपदा प्रबंधन के तहत जिले की गौशालाओं को देय अनुदान की जांच करने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए।

उन्होंने मानसून के दौरान कम हुई बारिश के कारण बुहाना, खेतडी, उदयपुरवाटी तथा सूरजगढ़ क्षेत्र के गांवों में पेयजल की कमी को ध्यान में रखते हुए वहां पर जलापूर्ति के विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने पेयजल के खराब पड़े ट्यूबवेलों की जांच करने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में पानी की समस्या को ध्यान में रखते वैकल्पिक स्त्रोतों तथा खराब पडे जल स्त्रोतों के प्रस्ताव संबंधित विधायक और संबंधी पंचायत समिति प्रधान को साथ लेकर बनाने के लिए कहा। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी एल बैरवा ने मनरेगा तथा श्री तथा गुरूगोवलकर योजना की जानकारी भी प्राप्त की।

इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल, मंडावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार, सूरजगढ़ विधायक श्री श्रवण कुमार, जिला कलेक्टर श्री एस एस सोहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री हाकिम सिंह सहित जिले के प्रधान, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply