• December 26, 2017

3095 प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण

3095 प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण

जयपुर———- प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि के लिए विशेष पहल करते हुए राज्य सरकार ने कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों में अधिगम स्तर सुनिश्चित करने के लिए ‘स्टेट इनिशियेटिव फॉर क्वालिटी एजूकेशन’ (एसआईक्यूई) के तहत अब तक 3095 प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि के साथ ही बाल केन्दि्रत गतिविधि आधारित शिक्षण एवं सतत् मूल्यांकन आधारित कार्यक्रम के तहत अब तक 90 प्रतिशत शिक्षकों को एस.आई.क्यू.ई. आधारित सघन एवं समेकित प्रशिक्षण प्रदान किया है।

प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों के मनोविज्ञान को समझते हुए उन्हें खेल-खेल में शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एस.आई.क्यू.ई. की समीक्षा हेतु न्यादर्श यानी सैम्पल विद्यालयों में कक्षा 3 एवं 5 के लिए बाह्य मूल्यांकन की भी व्यवस्था की गई है ताकि शैक्षिक गुणवत्ता की व्यावहारिक स्तर पर जांच हो सके।

श्री देवनानी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के कक्षा 5 के समस्त विद्यार्थियों हेतु सत्र 2016-17 से ‘जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन’ की भी राज्य सरकार ने पहल की है।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रोें का राजकीय विद्यालयों के साथ समन्वयन के तहत भी अब तक 18 हजार 933 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र समन्वित किए गए हैं। इसके अलावा 500 मीटर दूरी के आंगनवाड़ी केन्द्रों का राजकीय उच्च माध्यमिक अथवा माध्यमिक विद्यालयों के साथ समन्वयन किया गया हैं।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply