• September 22, 2016

300 करोड़ के नए सीआरएफं प्रस्ताव पर सहमति

300 करोड़ के नए सीआरएफं प्रस्ताव पर सहमति

जयपुर——-प्रदेश में केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत तीन सौ करोड़ रुपए के 8 प्रस्तावों का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने तकनीकी अनुमोदन कर दिया है एवं वित्तीय परीक्षण के लिए यह प्रस्ताव केन्द्रीय वित्त मंत्रालय को सौंप दिए गए हैं।

केन्द्रीय सड़क निधि में वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों के लिए भी राज्य को 169 करोड़ रुपए जल्द ही जारी होंगे और अगले दस दिन में झालावाड़ शहर की करीब 4 किलोमीटर से अधिक फोर लेन सड़क मय पेव्ड शोल्डर के निर्माण के लिए स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। राज्य की विभिन्न एन.एच. एवं सीआरएफ परियोजनाओं के सम्बन्ध में बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ सानिवि मंत्री श्री यूनुस खान की मुलाकात के बाद बैठक में यह निर्णय हुए।

सानिवि मंत्री ने बताया कि श्री गडकरी ने हनुमानगढ और झालावाड़ शहर में सड़कों के विकास हेतु केन्द्रीय मदद, राज्य की सड़कों पर पुलिया बनाने और प्रदेश के कई शहरों में फोर लेन सड़कों के निर्माण से सम्बन्धित प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि दरा से तीन धार चार लेन सड़क की सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार 1585 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर ही एनएचएआई से इसका काम कराया जाएगा।

यह डीपीआर बुधवार को सानिवि ने मंत्रालय को सौंप दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर बाइपास बन जाने केे बाद पूर्व सड़क के लेफ्ट आउट के विकास के लिए भी 350 करोड के प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्रालय को सौंपे गए है। इनमें से 90 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल गई है और बाकी प्रस्ताव तकनीकी अनुमोदन के बाद वित्त मंत्रालय को परीक्षण हेतु सौंपे गए हैं।

श्री खान ने बताया कि पिछले माह 17 अगस्त को हनुमानगढ में कोल्हा से नवा तक सड़क की घोषणा की गई थी जो एनएच को मेगा हाईवे से जोड़ती है। इस पर श्री गडकरी ने इस सड़क को एनएच से एनएच तक जोड़ने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की मदद से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का तेजी से विकास हो रहा है।

बैठक में मुख्य अभियंता एनएच श्री अनिल कुमार गर्ग, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। नए घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्बल पुुल के लिए सैद्धान्तिक स्वीकृत भारत सरकार द्वारा इसी वर्ष घोषित नए राष्ट्रीय राजमार्ग फरोजपुर – झिरका – महुआ – करोली – मंण्डरायल – सबलगढ – मुहाना (मध्यप्रदेश) पर मण्डरायल के पास चम्बल नदी पर पुल निर्माण के लिए केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने बुधवार को हुई बैठक में सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की।

इस पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) राज्य सरकार द्वारा बनवाई जा चुकी है और भारत सरकार को प्रेषित की जा चुकी है। केन्द्रीय मंत्री ने मण्डरायल के पास 154 करोड़ की इस परियोजना को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply