- September 8, 2015
30वें राष्ट्रीय नेत्रदान : जनजागरूकता रैली
जयपुर – नेत्रदान के प्रति जनचेतना जागृत करने के लिए मनाये जा रहे 30वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतिम दिवस में 8 सितम्बर को नेत्रदान रैली आयोजित की जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को स्वास्थ्य भवन से प्रात: 8 बजे इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली स्वास्थ्य भवन से स्टेच्यू सर्किल तक पहुंचेगी।
तंबाकू मुक्ति के मास्टर ट्रेनर्स की कार्यशाला
समाज में बढ़ते तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर रोग की रोकथाम एवं तंबाकू का उपभोग करने वालों की लत छुड़ाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कार्य योजना के तहत कार्यवाही की जा रही है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को प्रात: 10 बजे से स्वास्थ्य भवन में तंबाकू छुड़वाने के लिए चिकित्सीय उपचार एवं परामर्श के लिए मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जायेगी।
संयुक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी ने बताया कि समाज में तंबाकू के प्रति जनजागरूकता विकसित करने के अतिरिक्त प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स युवाओं एवं महिलाओं को तंबाकू छुड़वाने में सहयोग करेंगे। इन प्रेरक परामर्शकों को आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, नई दिल्ली, पब्लिक हैल्थ फाउन्डेशन नई दिल्ली एवं राजस्थान कैंसर फाउन्डेशन के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।