- December 26, 2015
3.76 लाख रूपये के हीरोइन के साथ 3 स्मगलर गिरफ्तार
(ग्रे० कश्मीर) ००००००० दक्षिण पुलिस अधिक्षक शाज़ाद सलारिया के अनुसार गांधी नगर पुलिस थाना के शास्त्री नगर चौक के समीप कब्रिस्तान मैदान के पास से नियमित जांच के तहत मारुती 800 से 3.76 लाख रूपये के हीरोइन जैसे नशीली पदार्थों के साथ तीन स्मगलरों को गिरफ्तार किया है।
चांदी के पेपर से 47 ग्राम के तीन अगल – अगल पैकेटों में हीरोइन जब्त किया है। स्मगलर अनिल कुमार उर्फ़ चुचु , अनिल कुमार उर्फ़ जॉनी अमनदीप सिंह उर्फ़ गौरव (आर एस पोरा तहसील ) जम्मू जिला के रूप में पहचान की गई है।
अधिकारियो का कहना है की स्मगलर युवाओ और लड़कों को हेरोइन बेचता है। गांधी नगर पुलिस स्टेशन में मादक द्रव स्मगलिंग के तहत मुकदमा दर्ज क्या गया है