• July 30, 2015

29 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी 6 लाख 81 हजार का राजस्व निर्धारण

29 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी 6 लाख 81 हजार का राजस्व निर्धारण

जयपुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी  कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तों में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 29 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 6 लाख 81 हजार रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 29 जुलाई को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 2 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 85 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 21 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर पिछले सहित 18 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 40 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 35 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 3 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 25 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 लाख 20 हजार 175 रुपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 23 हजार 963 रुपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में 4 प्रकरणों का निस्तारण कर 56 हजार 808 रुपए की वसूली की गई। इसी प्रकार भीलवाड़ा में 7 प्रकरणों में 47 हजार 404 रुपए, नागौर में 4 प्रकरणों में 18 हजार 296 रुपए, मकराना में 3 प्रकरणों में 28 हजार 411 रुपए, खेतड़ी में एक प्रकरण में 11 हजार 361 रुपए तथा रींगस में 4 प्रकरणों में 33 हजार 932 रुपए की राशि वसूल की गई।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply