29 करोड़ 96 लाख रुपये का ऋण माफ

29 करोड़ 96 लाख रुपये का ऋण माफ

सीधी (विजय सिंह)– पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मझौली एवं कुसमी तहसील मुख्यालय पर किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये।

योजना अंतर्गत तहसील मझौली के 3616 किसानो के लगभग 21 करोड़ 94 लाख रुपये तथा तहसील कुसमी के 1286 किसानो के 8 करोड़ 03 लाख रुपये के ऋण माफ किये गये हैं।

इस अवसर पर पंचायत मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही सबसे पहले किसानों की ऋण माफी की फाइल पर हस्ताक्षर किये। पिछले डेढ़ दशक में किसानों की ऋणमाफी का कार्य नहीं हो सका जो मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद की शपथ लेते ही पूरा कर दिया है। इस योजना के तहत किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है।

किसानो को 10 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने कड़े निर्देश दिये हैं। इंदिरा किसान ज्योति योजना के माध्यम से किसानो के 10 हार्सपावर के सिंचाई पंपो का बिजली बिल आधा कर दिया गया है। घरेलू बिजली 24 घण्टे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि गरीबों तथा वंचित वर्गों के विकास के लिये सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। विस्थापन नीति का कड़ाई से पालन किया जायेगा जिससे आदिवासियों के हितों की रक्षा होगी। सभी पात्र व्यक्तियों का गरीबी रेखा में नाम दर्ज कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जायेगा।

विधायक विधान सभा क्षेत्र कुसमी कुंवर सिंह टेकाम ने क्षेत्र की आवश्यकताओ की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि मंत्री जी क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओ पर खरा उतरें। निष्पक्ष होकर काम करते हुए लोगों को लाभ दिलाये तथा क्षेत्र का विकास करें। ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिलें और उनके जीवन स्तर पर सुधार हो सके।

कलेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया की योजना अंतर्गत जिले के 16687 किसानो का लगभग 93 करोड़ 56 लाख रुपये का ऋण माफ किया जा रहा है। फर्जी ऋण वितरण सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों की जांच की जा रही है इसमें जो भी व्यक्ति दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply