283 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि

283 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि

मुम्बई (अभिषेक वर्मा) : भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों के रीटेलिंग प्लेटफॉर्म स्पिनी ने घोषणा की है कि इसने सीरीज़ ई फंडिंग राउण्ड में नए एवं मौजूदा निवेशकों से 283 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि जुटाई है। इस राउण्ड का नेतृत्व आबू धाबी स्थित -एडीक्यू, टाइगर ग्लोबल और एवेनिर ग्रोथ के द्वारा किया गया। इनके अलावा इस राउण्ड में मौजूदा निवेशकों फिरोज़ देवान्स, एरिना होल्डिंग्स एवं थिंक इन्वेस्टमेन्ट्स ने भी हिस्सा लिया। नए राउण्ड में 250 मिलियन का प्राइमरी कैपिटल इन्फ्यूज़न, चुनिदां एंजल्स द्वारा तकरीबन 33 मिलियन की सैकण्डरी सेल तथा कुछ सीड स्टेज निवेशक शामिल हैं। इस अतिरिक्त फंडिंग के साथ स्पिनी द्वारा अब तक जुटाई गई कुल राशि 530 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े पर पहुंच गई है और इस राउण्ड के साथ स्पिनी का अवमूल्यन तकरीबन 1.8 बिलियन अमरिकी डॉलर हो गया है।

पिछले 12 महीनों के दौरान स्पिनी उद्योग जगत में पहली बार कई अनूठे फीचर्स लेकर आया है जैसे स्पिनी 360- इंटरैक्टिव इन्वेन्टरी व्यूइंग, अश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम, टेन्योर बेस्ड फ्लेक्सिबल कार ओनरशिप, ऑनलाईन बुकिंग तथा उपभोक्ता के घर पर टेस्ट ड्राइव एवं डिलीवरी। सैलराईट बाय स्पिनी के माध्यम से यह प्लेटफॉर्म देश भर में उपभोक्ताओं को कार की खरीद-बिक्री को बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। वे घर बैठे पूरे भरोसे और पारदर्शिता के साथ कार खरीद सकते हैं। नई जुटाई गई पूंजी का उपयोग उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने, टेकनोलॉजी को सशक्त बनाने, उत्पादों एवं टीम की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नीरज सिंह, संस्थापक एवं सीईओ, स्पिनी ने कहा, ‘‘स्पिनी में हमने उपभोक्ता उन्मुख दृष्टिकोण के साथ कारों की खरीद-बिक्री को भरोसेमंद बनाने तथा उपभोक्ताओं को विस्तृत एवं पर्सनलाइज़्ड अनुभव प्रदान करने का प्रयास किया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम अपनी सेवाओं की गुणवत्ता और क्षमता को सशक्त बना रहे हैं। हमें खुशी है कि एडीक्यू इन्वेस्टमेन्ट्स जैसे नए पार्टनर्स हमारे साथ जुड़े हैं, साथ ही हम मौजूदा निवेशकों टाइगर ग्लोबल, एवेनिर ग्रोथ, एरिना होल्डिंग्स, एक्सेल पार्टनर्स, एलीवेशन कैपिटल, जनरल कैटालिस्ट, द फंडामेंटल पार्टनरशिप, ब्लूम वेंचर्स के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे दृष्टिकोण में भरोसा रखा और इस प्लेटफॉर्म का पैमाना बढ़ाने के लिए हमें पूरा सहयोग प्रदान किया है।’’

संपर्क :
अभिषेक वर्मा
Mumbai Adfactors PR |
M: +91 7355759359 |
T: 022 6757 4444; Ext: 000

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply