• November 30, 2018

278 मतदान केन्द्रों से होगी लाइव वेबकास्टिंग

278 मतदान केन्द्रों से होगी लाइव वेबकास्टिंग

जयपुर———- विधानसभा आम चुनाव 2018 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान के लिए जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के 4636 मतदान केन्द्राें में से 278 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्राें पर मतदान दिवस 7 दिसम्बर को लाइव वेबकास्टिंग करवाई जायेगी। इसके लिए में दक्ष सूचना प्रौद्योगिकी कार्मिको की नियुक्ति की गयी है।

शहरी विधानसभा क्षेत्रों में 159 केन्द्रो पर वेबकास्टिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन के बताया कि शहरी क्षेत्र के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 159 केन्द्राें पर वेबकास्टिंग होगी जिनमें विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में 19, विद्याधर नगर, सांगानेर एवं बगरू में 18-18, किशनपोल एवं आदर्श नगर में 16-16, हवामहल एवं आमेर में 14 तथा सिविल लाइन्स एवं मालवीय नगर में 13 मतदान केन्द्राें पर लाइव वेबकास्टिंग करवाने की व्यवस्था की गई है।

गामीण विधानसभा क्षेत्रों में 119 केन्द्रो पर वेबकास्टिंग

श्री महाजन के बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 119 केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी जिनमें विधानसभा क्षेत्र चाकसू में 20, फुलेरा एवं दूदू में 14-14, बस्सी में 13, जमवारामगढ़, विराटनगर एवं कोटपूतली में 12-12 तथा चौमू एवं शाहपुरा में 11-11 मतदान केन्द्राें पर लाइव वेबकास्टिंग करवाने की व्यवस्था की गई है।

तीन स्थानों पर देखा जायेगा लाइव वेबकास्ट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वेबकास्टिंग वाले मतदान केन्द्रों के लिये वेबकास्टिंग अधिकारी को पोलिंग पार्टी के साथ मय वेबकास्टिंग उपकरणों और आवश्यक सामग्री के साथ रवाना किया जायेगा। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग मतदान के प्रारंभ होने से लेकर मतदान समापन तक जारी रहेगी। मतदान का लाइव वेबकास्ट जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त के स्तर पर होगा। वेबकास्टिंग अधिकारी को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कन्ट्रोल रूम के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित सूची भी उपलब्ध करवायी जायेगी ताकि तुरन्त ही सम्पर्क कर व्यवस्था को भलीभांति सुचारू रखा जा सकें।

वेबकास्टिंग अधिकारियों को लाइव डेमो से प्रशिक्षण

श्री महाजन ने बताया कि वेबकास्टिंग अधिकारियों को जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को लाइव वेबकास्टिंग के बारे में लाइव डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लाइव पोल बूथ मॉनिटरिंग फोर इलेक्शन, बूथ मॉनिटरिंग सिस्टम, एमबीकेम ऎप डाउनलोड करने, वेबसाइट मॉनिटरिंग फीचर्स, पोर्टल फीचर्स एवं पोर्टल और ऎप फीचर्स के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान समाप्ति के पश्चात वेबकास्टिंग अधिकारी भवानी निकेतन सीनियर सैकण्ड्री स्कूल एवं कॉलेज में बने केन्द्र पर वेबकास्टिंग उपकरणों को जमा करायेंगे।

Related post

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…

Leave a Reply