271 रिटर्निंग ऑफिसर और 383 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजन

271 रिटर्निंग ऑफिसर और 383 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजन

भोपाल ——— अगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये जाएंगे। इनमें 230 रिटर्निंग ऑफिसर और 690 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। इन सभी ऑफिसरों को भोपाल में 4 दिवसीय प्रशिक्षण देकर परीक्षा ली जायेगी।

अभी तक 271 रिटर्निंग ऑफिसर और 383 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में 5 संभागीय मुख्यालयों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा और जबलपुर में 18 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत मूल्यांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गयी। पाँच केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 587 अधिकारी सम्मिलित हुए। परीक्षा में पास होने के उपरांत इन ऑफिसरों को विधानसभा सभा निर्वाचन में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया जायेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांताराव ने भोपाल के परीक्षा केंद्र शा. सरोजनी नायडू कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिवाजी नगर में हुई परीक्षा का अवलोकन किया। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश जाटव उपस्थित थे।

श्री कांताराव ने बताया की चुनाव संचालन में रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सर्टिफिकेशन प्रोग्राम आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों को 4 दिवसीय विस्तृत प्रशिक्षण देने के बाद मूल्यांकन करने की व्यवस्था की गयी है। इससे निर्वाचन अधिकारियों को कानूनी प्रावधानों एवं चुनाव संचालन की व्यापक एवं सटीक जानकारी हो सकेगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply