• March 24, 2021

27 जिलों में कोरोना का संक्रमण— सभी सिविल सर्जन सतर्क —

27 जिलों में कोरोना का संक्रमण— सभी  सिविल सर्जन सतर्क —

पटना — प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना का संक्रमण । 27 जिलों से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 24 घंटे में बिहार में 170 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिर्फ पटना में 74 नए मामले आए हैं।

बिहार में पटना, गया, अररिया, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर काफी सेंसिटिव है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रदेश के सभी जिलों CS से तैयारी की समीक्षा की है।

बिहार के 5 जिले संवेदनशील हैं।

पहला पटना है, जहां 24 घंटे में 74 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

भागलपुर में 8 नए मामले आए हैं।

गया में भी 11 नए संक्रमित पाए गए हैं।

अररिया में 10 लाेगों की जांच में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वेस्ट चंपारण में 9 नए मामले आए हैं।

बेगूसराय भी संवेदनशील हैं। औरंगाबाद, भोजपुर में में एक-एक नए मामले ।

बक्सर में दो संक्रमित मिले हैं।

दरभंगा में 3, गोपालगंज में 2, जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में दो कटिहार में 5, लखीसराय में एक, मधेपुरा में 2, मधुबनी में दो और मुंगेर में एक नया मामला सामने आया है।

मुजफ्फरपुर में 5 नए मामले आए हैं, जबकि पूर्णिया में 2, रोहतास में 3, सहरसा में 2, सारण में 2, सीवान में एक, सुपौल में 5, वैशाली में 3 नए मामले आए हैं।

NMCH शिशु वार्ड में 2 डॉक्टर पॉजिटिव

NMCH शिशु वार्ड में एक दिन पहले 2डाक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्होंने कोरोना का टीका भी लिया था, इसके बाद भी ये संक्रमित हो गए।

24 घंटे में 56232 जांच

24 घंटे में कुल 56232 लोगों की जांच कराई गई है, जिनमें 170 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता का आदेश दिया गया है।

कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर भी सख्ती बरतने को कहा गया है।

है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply