• December 4, 2014

26 लाख 79 हजार पांच सौ रूपये के एवार्ड पारित -राष्ट्रीय लोक अदालत

26 लाख 79 हजार पांच सौ रूपये के एवार्ड पारित -राष्ट्रीय लोक अदालत

प्रतापगढ/04 दिसम्बर 2014 –   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल आज उस समय रंग लाती दिखी जब दुर्घटना में आहत पक्षकारान व उनके परिवारजन को बीमा कम्पनी से यथासंभव मदद दिलाने की भावना के मध्यनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पवन एन. चन्द्र ने अपने अत्यन्त सहज व सरल स्वभाव के अनुसार बीमा कम्पनी के अधिकारीगण व उनके अभिभाषक जयन्तिलाल मोदी एवं दुर्घटना में आहत पक्षकारान के मध्य की कड़ी बनते हुए 10 दुर्घटना दावों के निस्तारण पर राष्ट्रीय लोक अदालत में 26 लाख 79 हजार पांच सौ रूपये के राजीनामा तय कराते हुए उनके दिलों को कुछ हद तक शुकुन दिलाने का काम कर गई। 04-12-2014

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश पवन एन. चन्द्र ने आज लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों की क्रमवार सुनवाई करते हुए एक मामलें में दुर्घटना में संबंधि पक्षकारान हडमतिया कुण्डाल के वजेराम से उसके अभिभाषक के माध्यम से दूरभाष पर वार्ता का तालमेल बिठाते हुए राजीनामा की मुहर लगाई।

आज की राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का ही कमाल था कि   दुर्घटना में आहत व्यक्ति व परिवारजनों जो भी आज राजीनामा के लिये आया उन सभी से रूबरू वार्ता करते हुए नेशनल इंश्योरेन्स कम्पनी के उप-प्रबन्धक बी.सी.रेगर, दिनेश हटवाल एवं कम्पनी के अभिभाषक जयन्तिलाल मोदी व सिद्धार्थ मोदी के सकारात्मक रूख के चलते एवं अन्य कम्पनी इफको टोकियों जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि. के अभिभाषक प्रतिनिधि जयन्ति लाल मोदी एवं सिद्धार्थ मोदी ने मामलो में राजीनामा कराने में अहम भूमिका निर्वहन की।

आज की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मांगूसिंह चौहान,जगदीशचन्द्र पुरोहित, मूरलीधर चौधरी, मुकेश नागदा, शेरसिंह राव, गुणवन्त शर्मा, आशुतोष जोशी इत्यादि कई अभिभाषकगण ने मामलों के निस्तारण में अपनी रूचि दिखाई और अपने-अपने पक्षकारान को राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलें का निपटारा कराने की सलाह देते हुए मामलें  निपटाये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
(जिला एवं सेशन न्यायालय)
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply