26 नवम्बर को 135 नगरीय निकाय में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद

26 नवम्बर को 135 नगरीय निकाय में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर परशुराम ने बताया है कि 26 नवम्बर को 135 नगरीय निकाय में शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। इन नगरीय निकाय में 28 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण का चुनाव 2 दिसम्बर को होगा। 

प्रथम चरण में नगर पालिक निगम 9, नगर पालिका परिषद 26 और नगर परिषद 100 में मतदान होगा। इस चरण में 2534 वार्ड के 5573 मतदान केन्द्र में मतदान होगा। कुल 44 लाख 3 हजार 785 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 23 लाख 22 हजार 255 पुरूष, 20 लाख 81 हजार 319 महिला और 211 अन्य मतदाता हैं। मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण का कार्य जारी है। अभी तक 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को पर्ची वितरित की जा चुकी है। पन्ना जिले में शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित की जा चुकी हैं। प्रथम चरण में होने वाले मतदान की मतगणना 4 दिसम्बर को होगी।

प्रथम चरण में नगरपालिक निगम ग्वालियर, सागर, सतना, रीवा, सिंगरौली, खण्डवा, बुरहानपुर, रतलाम और देवास में मतदान होगा।

इसी तरह श्योपुर जिले के नगर पालिका परिषद श्योपुर, नगर परिषद बड़ौद, विजयपुर, मुरैना जिले के नगर पालिका परिषद अम्बाह, नगर परिषद जौरा, भिण्ड जिले के नगर पालिक परिषद भिण्ड, गोहद, नगर परिषद फूफ, मिहोना, लहार, दबोह, दतिया जिले के नगर पालिका परिषद दतिया, नगर परिषद सेंवढ़ा, शिवपुरी जिले के नगर परिषद करेरा, कोलारस, बैराढ़, खनियाधाना, गुना जिले के नगर परिषद चांचौड़ा-बीनागंज, कुंभराज, अशोक नगर जिले के नगर पालिका परिषद अशोक नगर, नगर परिषद मुंगावली, शाढौरा, टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद पलेरा, लिधोराखास, बड़ागाँव, निवाड़ी, छतरपुर जिले के नगर पालिका परिषद छतरपुर, नगर परिषद राजनगर, हरपालपुर, बारीगढ़, सटई, दमोह नगर परिषद तेन्दूखेड़ा, नगर पालिका परिषद हटा, पन्ना जिले की नगर परिषद पवई, ककरहटी, अमानगंज, सतना जिले के नगर परिषद उचेहरा, रीवा जिले के नगर परिषद गोविन्दगढ़, गुढ़, सीधी जिले की नगर परिषद रामपुर नैकिन, शहडोल जिले के नगर परिषद ब्योहारी, खांड, उमरिया जिले के नगर परिषद नौरोजाबाद, चन्दिया, कटनी जिले के नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़, जबलपुर जिले के नगर पालिका परिषद पनागर, नगर परिषद बरेला, पाटन, मझौली, बालाघाट जिले के नगर पालिका परिषद बालाघाट, मलाजखण्ड, सिवनी जिले के नगर पालिका परिषद सिवनी, नगर परिषद बरघाट, नरसिंहपुर जिले के नगर पालिका परिषद गाडरवाड़ा, नगर परिषद सालीचौका (बाबई), तेन्दूखेड़ा, सांईखेड़ा, छिन्दवाड़ा जिले के नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा, चौरई, नगर परिषद न्यूटन चिखली, लोधीखेड़ा, बडकुही, पिपलानारायणवार, बैतूल जिले के नगर पालिका परिषद बैतूल, आमला, नगर परिषद बैतूल बाजार, हरदा जिले के नगर परिषद खिरकिया, टिमरनी, होशंगाबाद जिले के नगर पालिका परिषद पिपरिया, नगर परिषद सोहागपुर, बाबई, रायसेन जिले के नगर परिषद बाड़ी, उदयपुरा, सुल्तानपुर, सिलवानी, गैरतगंज, विदिशा जिले के नगर पालिका परिषद सिरोंज, नगर परिषद लटेरी, भोपाल जिले के नगर पालिका परिषद बैरसिया, सीहोर जिले के नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद रेहटी, कोठरी, राजगढ़ जिले के नगर परिषद जीरापुर, पचौर, माचलपुर, खिलचीपुर, बोड़ा, कुरावर, आगर-मालवा जिले के नगर पालिका परिषद आगर-मालवा, नगर परिषद बड़ोद, कानड़, शाजापुर जिले के नगर परिषद अकोदिया, पोलायकला, मक्सी, देवास जिले के नगर परिषद खातेगाँव, बागली, सोनकच्छ, खण्डवा जिले के नगर परिषद मूदी, पंधाना, बुरहानपुर जिले के नगर परिषद शाहपुर, खरगोन जिले के नगर पालिका परिषद बड़वाह, सनावद, नगर परिषद कसरावद, करही पाड़ल्याखुर्द और झाबुआ जिले के नगर परिषद मेघनगर, उज्जैन जिले के नगर पालिका परिषद खांचरोद, बड़नगर, नगर परिषद् तराना, माकडोन, रतलाम जिले के नगर परिषद नामली, पिपलौदा, मंदसौर जिले के नगर परिषद नगरी, सीतामउ, नारायणगढ़, शामगढ़, भानपुरा और नीमच जिले के नगर परिषद जावद, मनासा, कुकड़ेश्वर, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, रामपुरा एवं अठाना में 28 नवंबर को मतदान होगा।

राजेश पाण्डेय

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply