• April 4, 2018

26 जिलों में बनेंगे 80 सहकारी गोदाम

26 जिलों में बनेंगे 80 सहकारी गोदाम

जयपुर———— सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को बताया कि राज्य में सहकारिता क्षेत्र में 80 गोदामों के निर्माण के लिये वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

उन्होंने बताया कि 26 जिलों की 74 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 100-100 मैट्रिक टन क्षमता के तथा 6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में 250-250 मैट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण होगा।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत किये गये 80 गोदामों में से 46 गोदाम राष्ट्रीय कृशि विकास योजना तथा शेष 34 गोदाम बजट घोषणा के तहत निर्मित किये जायेंगे।

श्री किलक ने बताया कि इससे राज्य में 8 हजार 900 मैट्रिक टन भण्डारण क्षमता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में सहकारी क्षेत्र की भण्डारण क्षमता में 1277 गोदाम निर्माण कर रिकार्ड वृद्धि की है।

उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति का अपना गोदाम हो। इससे गांव में कृषि आदानों के अग्रिम भण्डारण में मदद मिलने के साथ-साथ किसान भी आवश्यकता के अनुसार अपनी उपज को सुरक्षित रख सकेंगे।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि सहकारी संस्थाओं को 4 माह की अवधि में गोदाम निर्माण का कार्य पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि गोदाम निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनाने के लिये ग्राम सेवा सहकारी समिति के स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो कि गोदाम निर्माण के लिये आवश्यक सामग्री के क्रय के लिये उत्तरदायी होगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं जिला इकाई उप रजिस्ट्रार की टीम द्वारा समय समय पर निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण किया जायेगा।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply