• November 21, 2018

26 जनवरी तक हर घर में गैस सिलैंडर:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

26 जनवरी तक हर घर में  गैस सिलैंडर:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

करनाल ——- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि जिन गरीब परिवारोंं का नाम बीपीएल या सामाजिक आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल नहीं है, उन परिवारों की महिलाओं को भी मुफ्त में गैस कनैक्शन दिए जाए और इसकी प्रतिभूति राशि करीब 1600 रूपए प्रदेश सरकार वहन करेगी। योजना के तहत आगामी 26 जनवरी तक हर घर में गैस कनैक्शन उपलब्ध करवाया जाना है। प्रदेश के सभी उपायुक्तों को इस सन्दर्भ में एक शपथ पत्र भी देेना होगा।

मुख्यमंत्री बुधवार को चंडीगढ से एक वीडियों कान्फेसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों के अनुसार विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। कान्फ्रेसिंग में 5 मुख्य बिन्दुओं स्वच्छता, बकाया बिल माफी योजना व बिजनी दरो में भारी छूट, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, शिवधाम नवीनीकरण तथा सडक़ सुरक्षा योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा की गई। वीडियों कान्फ्रेसिंग में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को लेकर करनाल जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस जिला के शहरी क्षेत्रों में नाईट स्वीपिंग का कार्य बहुत ही सफल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे जिलों को भी करनाल मॉडल का अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि पॉलीथीन कैरी बैग व प्लास्टिक पानी की बोतल के प्रयोग पर बैन लगाने के लिए इसका कोई बेहतर विकल्प ढूंढे। विकल्प मिलने पर उसे पायलट के तौर पर कुछ जिलों में लागू किया जाए।

उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सरकार की बिजली बिल माफी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के मकसद से खुले दरबार लगाए जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में बीपीएल उपभोक्ता को केवल एक वर्ष का बिल देना होगा, शेष बकाया राशि सरकार की ओर से माफ कर दी जाएगी।

उन्होंने सडक़ सुरक्षा तथा शिवधाम नवीनीकरण योजना में उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सरद ऋतु मेु धुन्ध का प्रकोप हो जाता है, सभी सडक़ो पर सफेद पट्टी लगाई जाए। साइनेज बोर्ड व रिफलेक्टर भी वाहनों पर लगवाए जाए। शिवधाम नवीनीकरण योजना में तेजी लाकर इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

करनाल के उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने वीडियों कान्र्फेंसिंग में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिला में अब तक 40 हजार 404 गैस कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालना करते हुए, शेष गरीब परिवारों की महिलाओं को भी आगामी 26 जनवरी से पहले-पहले गैस कनैक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएगें।

उन्होनें बताया कि बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत जिला में 57 हजार 560 डिफाल्टर बिजली उपभोक्ता जिनके कनैक्शन चालू है, उनमे से अब तक 4 हजार 61 उपभोक्ताओं ने लाभ उठााया है। इन उपभोक्ताओं की तरफ 9 करोड़ 46 लाख 25 हजार रूपए की राशि बकाया थी। इसमे से 7 करोड़ 4 लाख 59 हजार की छूट का लाभ इन उपभोक्ताओं ने उठाया है।

जिला में 53 हजार 815 बिजली उपभोक्ताओं के बिल न भरने के कारण कनैक्शन कट गए थे, इनमे से 908 उपभोक्ताओं ने भी बिल भरकर 2 करोड़ 30 लाख 14 हजार रूपए की छूट का लाभ उठाया। उपायुक्त ने बताया कि करनाल जिला में शिवधाम योजना के तहत बड़ी तेजी से काम हो रहा है, जिसकी प्रगति दूसरे जिलों की तुलना में बेहतर है।

वीडियों कॉन्र्फेंसिंग में नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी अनुपमा सांगवान, बिजली निगम के अधीक्षण अभियन्ता एके रहेजा, पब्लिक हेल्थ के अधीक्षक अभियन्ता रमेश कुमार भी उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply