26 जनवरी , ट्रैक्टर रैली के खलनायक सब अग्रिम जमानत के चक्कर में

26 जनवरी  , ट्रैक्टर रैली के खलनायक सब अग्रिम जमानत के चक्कर में

नई दिल्ली —– जैकब के बाद शांतनु ने भी दी अग्रिम जमानत की अर्जी, मंगलवार को सुनवाई होगी।

पेशे से इंजिनियर शांतनु की अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी।आज संयुक्त पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रेम नाथ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु ने ‘खालिस्तान समर्थक समूह’ पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीएफजे) द्वारा ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से आयोजित एक बैठक में भी भाग लिया था।


उन्होंने कहा कि जैकब और शांतनु भी ‘टूलकिट’ दस्तावेज बनाने वालों में थे।

नाथ ने कहा, ‘दिशा, शांतनु और निकिता ने टूलकिट का निर्माण और संपादन किया। दिशा ने टेलीग्राम ऐप के जरिए ग्रेटा थनबर्ग को टूलकिट भेजी।

दिशा ने उस वॉट्सऐप ग्रुप को डिलीट कर दिया जो उसने टूलकिट को प्रचारित करने के लिए बनाया था।दिशा की गिरफ्तारी के दौरान विधिवत प्रक्रिया का पालन किया गया है।’

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि वे जैकब और शांतनु को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई और अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।इससे पूर्व दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।इन पर दस्तावेज तैयार करने और ‘‘खालिस्तान-समर्थक तत्वों’’ के सीधे संपर्क में होने का आरोप है।

दिल्ली ट्रैक्टर मार्च हिंसा से संबंधित टूलकिट मामले में नाम आने के बाद शांतनु ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। शांतनु जिसपर निकिता जैकब और दिशा रवि के साथ टूलकिट बनाने का आरोप है। उसने औरंगाबाद बेंच में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अर्जी दी है।

निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। निकिता जैकब ने भी मुंबई हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है।

Related post

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

वित्त वर्ष 2004-05 में उनके सत्ता संभालने से ठीक पहले बिहार के बजट का आकार 23,885…
महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

कल्पना पांडे :   1929 में अमेरिका के विचिटा में जन्मी बेट्टी डॉडसन (पीएच.डी.) ऐसे दौर में बड़ी…
यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

सुप्रिया सिन्हा (पटना)—–  देश के बड़े शहरों और महानगरों में दो तरह की ज़िंदगी नज़र आती…

Leave a Reply