• April 11, 2018

*25 अप्रैल से एमआर वैक्सीनेशन*- मीजल्स-रूबेला अभियान

*25 अप्रैल से एमआर वैक्सीनेशन*- मीजल्स-रूबेला अभियान

बहादुरगढ़————– एसडीएम जगनिवास ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाए जाने वाले आगामी 25 अप्रैल से मीजल्स रूबेला अभियान में सामाजिक दायित्व के तहत सभी को अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। एसडीएम बुधवार को अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
1
बैठक में एसडीएम जगनिवास ने बताया कि इस अभियान के तहत 9 माह से 15 साल तक की आयु के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला रोग निरोधक इंजेक्शन लगाए जाएंगे। उन्होंने कब की आमजन को इस अभियान के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करते हुए स्कूल में भी आने वाले अभिभावकों व बच्चों को मीजल्स रूबेला के बारे में जागरूक किया जा रहा है। सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मीजल्स एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है एक अनुमान के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर यह रोग प्रतिवर्ष 50,000 बच्चों की मौत का कारण बनता है। इतने ही बच्चे असमय रूबेला की भेंट चढ़ जाते है। देश में बाल मृत्यु का प्रमुख कारण मीजल्स-रूबेला की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा में यह अभियान आगामी 25 अप्रैल से चलेगा।

एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान की सफलता को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। मीजल्स रूबेला अभियान के लिए बनाए गए एक्शन प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला का इंजेक्शन लगाया जाए।

अभियान में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगर परिषद, श्रम तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का भी सहयोग रहेगा। बहादुरगढ़ शहर के स्लम एरिया के लिए भी अलग से विशेष प्लान पर काम आरंभ हो चुका है।

इस मौके पर डॉ अनिल राठी, डॉ नितिन, डॉ प्रवीण सोलंकी, डॉ अजय, डॉ योगेश व डॉ मोनिका सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply