• March 28, 2018

25 अप्रैल से मीजल्स रूबेला अभियान : सोनल गोयल

25 अप्रैल से मीजल्स रूबेला अभियान : सोनल गोयल

झज्जर (नव संचार सूत्र)—————- विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की ओर से आगामी 25 अप्रैल को झज्जर जिला में मीजल्स रूबेला अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जिला में 9 माह से 15 वर्ष आयु के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला वैक्सीन के इंजेक्शन लगाए जाएंगे।
28 VC MR
उपायुक्त सोनल गोयल ने बुधवार को मीजल्स रूबेला अभियान को लेकर झज्जर जिला में की गई तैयारियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव अमित झा को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित बैठक के दौरान दी। उपायुक्त ने कहा कि खसरा व रूबेला बच्चों के लिए गंभीर रोग है इसलिए सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

श्रीमती सोनल गोयल ने वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में मीजल्स रूबेला अभियान के लिए विशेष कार्य योजना के तहत काम करें। स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया जाए।

अभियान में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगर पालिका व परिषद, श्रम तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का भी सहयोग रहेगा। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने जिला मे कार्यरत लायंस क्लब एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जाए।

उपायुक्त ने बहादुरगढ़ शहर के स्लम एरिया के लिए भी विशेष एक्शन प्लान बनाने की बात कही। भारत के 13 राज्यों में यह अभियान पहले चलाया जा चुका है और अब हरियाणा में इस अभियान की शुरुआत होगी।

वीसी के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागाध्यक्षों के लिए प्रधान सचिव ने अभियान को लेकर निर्देश भी जारी किए। प्रधान सचिव अमित झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने मीजल्स रूबेला वैक्सीन का प्रशिक्षण लिया है अभियान के दौरान उनमें से कोई भी अवकाश पर न जाए।

स्कूलों में नए सत्र के लिए होने वाले दाखिले के समय भी अभिभावकों व बच्चों को मीजल्स रूबेला के बारे में जागरूक किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 370 सरकारी में 47172 बच्चे, 225 निजी स्कूलों में 1,29.246 तथा 1130 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 46,193 बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। संस्थागत के साथ-साथ अन्य श्रेणी के सभी बच्चों की कुल संख्या 2,29,164 का जिला में लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर एसडीएम बहादुगरढ़ जगनिवास, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से रूबेला अभियान से जुडें अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply