• June 22, 2018

24 जून -मैट्रो सेवा की सौगात—क्षेत्रवासियों के कान में बजेगी सिटी

24 जून -मैट्रो सेवा की सौगात—क्षेत्रवासियों के कान में बजेगी सिटी

बहादुरगढ़——प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रविवार, 24 जून को गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ शहर को मैट्रो सेवा की सौगात देने जा रहे हैं।
Capture
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नार्थ एवेन्यु से मुंडका-बहादुरगढ़ मैट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे और बहादुरगढ़ शहर के सिटी पार्क पार्किंग स्थल पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी तथा कृषि मंत्री हरियाणा श्री ओमप्रकाश धनखड़ की गरिमामयी उपस्थित में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।

मैट्रो के शुभारंभ अवसर की तैयारियों प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को विधायक नरेश कौशिक, उपायुक्त सोनल गोयल व पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने डीएमआरसी के अधिकारियों के साथ उद्घाटन स्थल तथा नवनिर्मित मैट्रो स्टेशन का दौरा किया।

उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर देश की राजधानी से सटा है और रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन देश की राजधानी से रहा है। ऐसे में मैट्रो सेवा के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि पश्चिमी हरियाणा के लोगों को यातायात का सुगम साधन उपलब्ध होगा।

उन्होंने इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय शहरी राज्य मंत्री श्री पूरी , डीएमआरसी के अधिकारियों के सहयोग पर खुशी जताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के लिए मैट्रो सेवा विकास की धुरी बनेगी और विकासात्मक परिवर्तन के साथ बहादुरगढ़ निरंरत आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि मैट्रो सेवा व्यक्ति विशेष के लिए ही नहीं बल्कि हर आमजन मानस को सीधे लाभांवित करने की योजना है और मौजूदा सरकार ने बिना किसी देरी के इस प्राथमिकता से शुरू करवाते हुए बहादुरगढ़ क्षेत्र को बड़ी सौगात देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से विकासात्मक योजनाओं को समर्पित किया जा रहा है।

ग्रीन लाइन विस्तारीकरण के तहत बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन एमआईई, बस स्टैंड बहादुरगढ़ तथा सिटी पार्क स्टेशन का दौरा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ मैट्रो स्टेशन के टिकट काऊंटर से लेकर यात्रियों के आवागमन रूट, पार्किंग व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी भी ली।

उपायुक्त ने कहा कि मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं। एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा के लोगों का जुड़ाव मैट्रो के माध्यम से राजधानी से सीधा होगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मैट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी इंद्रलोक व कीर्तिनगर से होगी और प्रतिदिन करीब एक लाख यात्री इस मैट्रो योजना से लाभांवित होंगे।

उन्होंने बताया कि डीएमआरसी के अधिकारियों को मैट्रो स्टेशन के पास सौंदर्यकरण बनाए रखने के भी दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही मैट्रो स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने व अवैध तरीके से लगे होर्डिंग्स को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक पंकज नैन व एएसपी शशंाक सावन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए जाने वाले प्रबंधों का जायजा भी लिया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त सोनल गोयल ने हरियाणा शहरी विकास विकास प्राधिकरण, गुरूग्राम के प्रशासक डा.चंद्रशेखर खरे के साथ उद्घाटन समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा भी की।

इस मौके पर एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, ईओ एचएसविप विजय राठी, एक्सईएन मनोज सैनी, बीडीपीओ रामफल, तहसीलदार नरेंद्र दलाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply