• August 6, 2020

24 घंटे में 60,000 से ज्यादा सैम्पल्स की जांच — 1 लाख 13 हजार 382 वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण योजना पूर्ण

24 घंटे में 60,000 से ज्यादा सैम्पल्स की जांच — 1 लाख 13 हजार 382 वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण योजना  पूर्ण

पटना——–:-सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री अमृत लाल मीणा एवं अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचंद्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कल भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया गया था। इस क्रम में उन्होंने कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए थे, जिनका अनुपालन किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी टेस्टिंग की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 60,000 से ज्यादा सैम्पल्स की जांच की गयी है। सरकार द्वारा सभी मोर्चों पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,450 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 43,820 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 64.30 प्रतिशत है। 05 अगस्त को कोविड-19 के 3,416 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 23,939 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 60,254 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 7,99,332 है।

श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब विभागीय अधिकारियों को फिल्ड विजिट कराने का निर्णय लिया है। पूर्व से ही कोविड केयर सेंटर्स, डिस्ट्रिक्ट डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर्स और मेडिकल कॉलेजों में डिविजनल कमिश्नर, आई0जी0, डी0आ0ईजी0, डी0एम0, एस0पी0 के द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने स्वयं डी0एम0सी0एच0 तथा एस0के0एम0सी0एच0 मुजफ्फरपुर का विजिट किया। अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों को भी व्यवस्था में सुधार के लिए भेजा जा रहा हैं। जिन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निरंतर अनुश्रवण और सुरक्षा के मानकों का प्रयोग करते हुए विजिट के क्रम में प्रत्येक कोरोना मरीज का फीडबैक लिया जा रहा हैं। हर वार्ड में विभागीय अधिकारी जाकर व्यवस्था का अनुश्रवण कर रहे हैं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने स्वयं एस0के0एम0सी0एच0 मुजफ्फरपुर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पी0एम0सी0एच0 और एन0एम0सी0एच0 के कोविड वार्डों और आई0सी0यू0 का मुआयना किया है।

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज श्री अमृत लाल मीणा ने बताया कि विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का कार्यान्वयन प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण वार्डों में हर घर तक पक्की गली और नाली का निर्माण किया जा रहा है।

राज्य में कुल 1 लाख 14 हजार 606 वार्डों में से 1 लाख 13 हजार 382 वार्डों यानी 99 प्रतिशत से अधिक वार्डों में गली-नाली पक्कीकरण योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 18 जिले ऐसे हैं जिसके प्रत्येक वार्ड में गली नाली का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष जिलों के 1 प्रतिशत से कम वार्डों में काम होना बाकी है, जिसको 31 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

श्री अमृत लाल मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय
योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है। कुल लक्ष्य 58 हजार 280 के विरूद्ध 53 हजार 372
वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है। ये लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 92 प्रतिशत उपलब्धि है। शेष वार्डों
में भी बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। बाढ़ के कारण कुछ इलाकों में दिक्कत आ रही है, कार्य करने की परिस्थिति अनुकूल होते ही 15 दिनों के अंदर सभी कार्य पूर्ण कर लिये
जायेंगे।

पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि अभी तक 86 लाख परिवारों को हर घर तक नल का जल का कनेक्शन दिया जा चुका है। विभाग द्वारा कराये गये तटस्थ मूल्यांकन में ये पाया गया है कि अच्छी संख्या में योजनाएं चालू हैं। सभी 53 हजार 372 योजना

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…