• November 2, 2016

24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित- उपायुक्त आर बिढ़ाण

24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित- उपायुक्त आर बिढ़ाण

झज्जर, 2 नवंबर। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत झज्जर जिला एक नंवबर से मिट्टी तेल मुक्त हो गया है। उपायुक्त आर बिढ़ाण ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र परिवारों को 24 हजार 721 एलपीजी गैस कनैक्शन निशुल्क वितरित किए गए हैं। बाकि पात्र परिवारों को भी निशुल्क गैस कनैक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पात्र व्यक्ति अपने नजदीक की गैस एजेंसी से निशुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन ले सकते हैं। जिले में कार्यरत सभी 15 गैस एजेंसियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश पहले की दिए जा चुके हैं। वहीं खादय एवं आपूर्ति विभाग को निरंतर निगरानी करने को कहा गया है।

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रति गैस कनैक्शन प्रदेश सरकार संबंधित एजेंसी को 1600 रूपये अदा कर रही है। उन्होने बताया कि जिले में फिलहाल 518 नए आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उनको भी जल्द ही गैस कनैक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं।

योजना के बारे व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया है। ताकि सभी पात्र परिवार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि मिट्टी के तेल से महिलाबों को रसोई में अनेक तरह की सांस से संबंधित बिमारी हो जाती हैं।

महिलाओं को स्वच्छ ईंधन मुहैया करवाने के लिए एलपीजी कनैक्शन दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वर्ण जयती उज्सव समारोह में जिलों को केरोसिन मुक्त बनाने की मुहिम की प्रंशसा की थी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply