• September 24, 2018

2387 स्थानों पर 25 सितम्बर को ” बेटी पंचायत”

2387 स्थानों पर 25 सितम्बर को ” बेटी पंचायत”

जयपुर ——- प्रदेशभर में डाटर्स आर प्रीशियस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर जुड़ रही बेटी पंचायतों के माध्यम से आमजन तक बेटियां अनमोल हैं का संदेश दिया जा रहा है।

इसी क्रम में 25 सितम्बर को बेटी पंचायत डेप 3 का तीसरा चरण आयोजित कर प्रदेश की 2387 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित डेप रक्षक सीधा संवाद आयोजित कर रोचक माध्यमों से बेटी बचाओ का संदेश देंगे।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन ने बताया कि तृतीय चरण में बेटी पंचायत 25 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। इसके बाद 28 सितम्बर को भी बेटी पंचायतों का आयोजन किया जायेगा। बेटी पंचायत में पोषण के बारे में भी आवश्यक जानकारियां दी जायेंगी।

श्री जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम को भाषण नहीं होकर आपसी संवाद के रूप में सम्पादित किया जाता है। संबंधित व्यक्ति अपने क्षेत्र की पंचायत में होने वाले कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी नजदीकी एएनएम या आशा सहयोगिनी से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व 23 सितम्बर को ही इस जन-जागृति अभियान का शुभारम्भ किया गया था। अब तक 17 लाख से अधिक लोगों से साथ संवाद कर बेटियां अनमोल है का संदेश दिया गया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply