• January 9, 2021

23 पुलिस पदाधिकारियों को जिले का कमान — सी एम के एक्शन पर डीजी का री-एक्शन

23 पुलिस पदाधिकारियों को जिले का कमान — सी एम के एक्शन पर डीजी का री-एक्शन

पटना — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद DGP एसके सिंघल ने लिया कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने DG सेल में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारियों को बाहर कर दिया है। इन सभी पदाधिकारियों को वापस उनके जिले में योगदान करने का दिया निर्देश दिया गया है।

DG सेल से बाहर होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में DSP, इंस्पेक्टर, SI समेत ASI और सिपाही शामिल हैं। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर DGP ने यह कार्रवाई की है। दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय पहुंच पुलिस अधिकारियों की क्लास ली थी।

लॉ एंड आर्डर पर नीतीश ‘लाल’

इन पुलिस अधिकारियों को जिलों में भेजा गया

महानिदेशक सेल में तैनात DSP वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार, कृष्णकांत त्रिपाठी और मनोज कुमार को पुलिस महानिदेशक रक्षित कार्यालय पटना में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। इसी कार्यालय में भेजे गए अन्य पदाधिकारी हैं-महानिदेशक गोपनीय शाखा के आशु अवर निरीक्षक राकेश कुमार, महानिदेशक सेल के पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, गोपनीय शाखा के सहायक अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश तथा वीरेंद्र कुमार पासवान, महानिदेशक सेल के सहायक अवर निरीक्षक अजय द्विवेदी और गोपनीय शाखा के हवलदार प्रेम बहादुर, इनके अलावा DG सेल के विभिन्न विभागों में तैनात 7 सिपाहियों को भी पुलिस महानिदेशक रक्षित कार्यालय पटना भेजा गया है। वहीं सहायक अवर निरीक्षक BMP के शिवेंद्र कुमार सिंह के अलावा 5 सिपाहियों को उनके पैतृक जिले में योगदान करने का आदेश दिया गया है।

सीएम ने कहा था कि हमने अधिकारियों से कह दिया कानून-व्यवस्था पर किसी तरीके का कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उनकी वजह क्या है, उसके लिए कौन से लोग जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं, यह सुनिश्चित करें। अधिकारियों को खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। हर स्तर पर अपराध रुकना चाहिए।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply