- January 28, 2016
डिजिटल इंडिया: 22 लाख से अधिक छात्रों का डाटा डिजिटाइज्ड :स्कूली डाटा ऑनलाइन करने का लक्ष्य – शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा
चंडीगढ़ – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा विभाग में सूचना प्रोद्यौगिकी के द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं। इनमें परिवर्तन नामक स्कूल प्रबंधन प्रणाली,मासिक टैस्ट मोनिटरिंग सिस्टम,शैक्षणिक निरीक्षण मोनिटरिंग सिस्टम और कोर्ट केसिज मोनिटरिंग सिस्टम प्रमुख हैं। शीघ्र ही स्कूलों के कर्मचारी विदेश यात्रा, उच्चतर शिक्षा एवं 58 साल की सेवा के बाद नौकरी में एक्सटेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि परिवर्तन नामक स्कूल प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से स्कूल प्रबंधन प्रक्रिया मजबूत एवं एकीकृत होगी। इससे शिक्षा में गुणवत्ता,पारदर्शिता एवं जवाबदेही आएगी। बी.पी.एल एवं जन्म तिथि आदि का स्कूलों से बार-बार विवरण नहीं मंगाना पड़ेगा। इससे अध्यापकों का समय बचेगा जिससे वे शैक्षणिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त प्रक्रिया से पाठ्य पुस्तकों की छपाई,छात्रवृत्ति,दाखिले एवं अध्यापकों के पदों की संख्या आदि से संबंधित प्रशासन की विभागीय प्रक्रियाएं व्यवस्थित हो सकेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से छात्र,स्कूल एवं कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा रहेगा। प्रत्येक छात्र की एक आई.डी बनाई जाएगी जिसमें उसको एक पंजीकरण संख्या दी जाएगी। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते और आधार सीधे जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 लाख से अधिक छात्रों का डाटा डिजिटाइज्ड किया जा चुका है और 26 लाख विद्यार्थी ,एक लाख कर्मचारी एवं 14570 स्कूलों का सारा डाटा ऑनलाइन करने का लक्ष्य है। इसके बाद स्कूलों के कर्मचारी विदेश यात्रा, उच्चतर शिक्षा एवं 58 साल की सेवा के बाद नौकरी में एक्सटेंशन के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे। स्कूली
विद्यार्थी भी पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सूचना प्रोद्यौगिकी के तहत मासिक टैस्ट मोनिटरिंग सिस्टम बनाया जा रहा है जिसके माध्यम से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सभी विषयों का मासिक टैस्ट का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। इससे विशलेषणात्मक रिपोर्ट तैयार हो सकेगी और कमियों को दूर करने में सहायता मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शैक्षणिक निरीक्षण मोनिटरिंग सिस्टम बनाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य हर स्कूल का समय-समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाना है। इसमें हर अधिकारी को अपना यह विवरण डालना होगा कि उसने किस माह में कितने स्कूलों का निरीक्षण किया और निरीक्षण की रिपोर्ट क्या रही,ताकि कोई समस्या मिलने पर उसका समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कोर्ट केसिज मोनिटरिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से कोर्ट केस का जवाब दाखिल,सुनवाई,स्टेटस आदि के बारे में पूर्व तैयारी करने में अपडेट रहने में मदद मिलेगी।