• February 11, 2018

22 जिलों में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ

22 जिलों में  तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ

चंडीगढ़——— हरियाणा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय समन्वय समिति और जिला स्तर समन्वय समितियां अधिसूचित की गई हैं और राज्य के सभी 22 जिलों में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बनाए गए हैं।

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। अब सभी 22 जिलों में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम तेजी से लागू किया जाएगा।

यह जानकारी डॉ० सतीश अग्रवाल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा द्वारा दि यूनियन एंड जनरेशन सैवियर एसोसिएशन के सहयोग से जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सदस्यों हेतु राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) पर हरियाणा निवास चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी।

डॉ० सतीश अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एनटीसीपी क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेन्सी है।

उन्होंने कहा कि राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ दक्षता से कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों जैसे लीगल मैटियोरोलॉजी, आबकारी एवं कराधान, पुलिस विभाग की भूमिका पर बल दिया तथा अंतर क्षेत्रीय सहयोग के साथ कार्य करने का सुझाव दिया।

डॉ० ऊषा गुप्ता, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (एनसीडी) ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। विभाग द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए की गई पहलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा को एक तंबाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए सहयोगी प्रयास करने हेतु एसटीसीसी के सदस्यों को जागरूक करना है।

कार्यशाला के दौरान हरियाणा राज्य के सभी 22 जिलों के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है।

हरियाणा में राज्य स्तरीय समन्वय समिति और जिला स्तरीय समन्वय समिति का भी गठन किया गया है।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply