- February 9, 2023
215 दिन तक चलने वाली यह पद यात्रा नूंह से शुरू होगी
सिरसा— इनेलो के जिला कार्यालय में चल रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज समाप्त हो गया। तीन दिन तक चले इस शिविर में इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की 24 फरवरी से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा को लेकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन सुबह के वक्त योगाचार्य सुरेश तायल ने युवाओं को योगाभ्यास तथा विभिन्न आसन करवाए और बताया कि योग करने से हमारा शरीर निरोग बनता है। योग के माध्यम से एकाग्रता बढ़ती है। शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए हमें नियमित रूप से योगासन्न करना चाहिए।
संगठन मंत्री श्याम सिंह राणा ने यात्रा के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दे जैसेए भ्रष्टाचारए बेरोजगारीए महिला विरूद्ध अपराध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ नेता प्रकाश भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार नियम विरूद्ध कार्य कर रही है। सरकार की गलत नीतियों से भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। महंगाई व बेरोजगारी बढ़ रही है।
सरकार को भाजपा नहीं बल्कि आरएसएस द्वारा चलाया जा रहा है। आरएसएस के लोग ही नीतियां बना रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे यात्रा के दौरान लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाए और बताए कि इस सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपने का काम किया है। आज देश में एयरपोर्टए रेलवेए पेट्रोल कंपनियों को निजी हाथों में सौंपा जा चुका है जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ेगा। सरकार ने सत्ता में आने से पहले काला धन वापस लाने का दावा किया थाए मगर अब यह दावा खोखला साबित हो गया है। सरकार हर बार झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है। इन बातों को यात्रा के दौरान जनता के बीच रखा जाएगा। प्रकाश भारती व श्याम सिंह राणा ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है। इसलिए हम विपक्ष के नाते सरकार की जनविरोधी नीतियों को यात्रा के दौरान उठाने का काम करेंगे। पूर्व डीएसपी हरिनारायण तथा पूर्व डीएसपी ताराचंद ने यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधित खतरे व बचाव की जानकारी दी और कहा कि किस प्रकार हमें अपना बचाव करते हुए दूसरों का भी बचाव करना है। आज समापन के दिन कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी जिन्होंने पूरे ध्यान से प्रशिक्षण देने आए वक्ताओं को सुना। उल्लेखनीय है कि अभय सिंह चौटाला प्रदेश में फैले भ्रष्ठाचार बेरोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर 24 फरवरी से पद यात्रा शुरू कर रहे हैं। 215 दिन तक चलने वाली यह पद यात्रा नूंह से शुरू होगी।
यात्रा को देखते हुए ही कार्यकर्ताओं को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया गया है।
सतीश बंसल पत्रकार
सिरसा हरियाणा
मोबाइल व्हट्सएप्प नंबर 7027101400