12,13 और 14 मई 2016 को वैचारिक कुम्भ

12,13 और 14 मई 2016 को वैचारिक कुम्भ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान 12,13 और 14 मई 2016 को वैचारिक कुम्भ भी होगा। इसमें संत और विद्वान द्वारा मानव कल्याण पर चर्चा कर जो मार्ग प्रशस्त होगा वह संदेश विश्वभर में पहुँचाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज उज्जैन में सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह के कार्यभार ग्रहण समारोह में कही।

श्री चौहान ने बताया कि वैचारिक कुम्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान कृषि महाकुंभ भी आयोजित किया जाये। इसमें शून्य बजट पर खेती, आर्गेनिक फार्मिंग और उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करने के लिए देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिक विचार मंथन करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह एक कुशल संगठक है। सिंहस्थ के दौरान उनका श्रेष्ठ समन्वय देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी परिश्रम से सिंहस्थ के काम में लगे हुए हैं इसके लिये समाज के सभी वर्ग सहयोग दें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि उज्जैन शहर की जनता, स्थानीय मंत्री श्री पारस जैन, प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ मिलकर प्रति सप्ताह स्वच्छता अभियान चलायें। इस अभियान में प्रति सप्ताह राज्य शासन के मंत्री भी शामिल होंगे।

अध्यक्ष श्री माखनसिंह ने कहा कि सिंहस्थ में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु पूजनीय है। स्थानीय निवासी शहर की प्रत्येक गली में आने वाले श्रद्धालु का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुम्बम् के भाव को लेकर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का सहयोग करते हुए सिहंस्थ को सफल बनायेंगे।

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, श्री अरविंद मेनन, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय और श्री बहादुर सिंह चौहान उपस्थित थे ।

सिंहस्थ मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अंत में मेला अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने आभार माना।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply